जयपुर. कांग्रेस में चल रही सियासी उठापटक के बीच भाजपा भी लगातार हमलावर हो रही है. अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पंजाब पॉलिटिक्स को लेकर बयान दिया है. पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लगता है कि पंजाब घटनाक्रम के बाद बुजुर्गों को कांग्रेस में अभयदान मिलेगा लेकिन कांग्रेस में ना बुजुर्गों का सम्मान है और ना युवाओं को अवसर दिया जा रहा है.
सतीश पूनिया ने बुधवार को भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान पूनिया ने कहा कि कांग्रेस में चल रही अंतर-कलह भाजपा को लाभ हो या ना हो लेकिन प्रदेश की जनता को इसका नुकसान जरूर हुआ है. किसी भी सरकार को 5 साल के लिए मैंडेट मिलता है लेकिन सरकार आधे-अधूरे बहुमत को पूर्ण बहुमत मानती रही है.
अब बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट की तलवार लटकी है. वहीं निर्दलीयों के मिजाज समय के साथ बदलते रहते हैं. पूनिया ने कहा कि खुद कांग्रेस के नेता और विधायकों के लिए मिजाज बदलते रहते हैं लेकिन इसका सीधा असर राजस्थान की जनता और गवर्नेंस पर पड़ रहा है.