जयपुर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के 26 दिसंबर को लिखे गए पत्र के आग्रह को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वीकार कर आयकर और जीएसटी की तिथियों को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. जिससे व्यापारी वर्ग को बड़ी राहत मिली है. पूनिया ने इसके लिए ट्वीट करके इसकी जानकारी दी.
पढ़ें:शक्तावत की भाजपा में घर वापसी...पूनिया बोले, 'अब केकड़ी में भी निकलेगी कांग्रेस की हेकड़ी'
सतीश पूनिया ने मोदी सरकार, निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार जताया. गौरतलब है कि सतीश पूनिया ने 26 दिसंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर आयकर और जीएसटी की तिथियों को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाने का आग्रह किया था. जिससे की कोरोना की परिस्थितियों में व्यापारिक संगठनों, व्यापार मंडलों और व्यापारियों को राहत मिल सके.
स्वास्थ्य केंद्र रायथल में कमरे निर्माण के लिए पांच लाख की राशि स्वीकृत...
सतीश पूनिया ने चिकित्सा सुविधाओं के मजबूतीकरण के लिए विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायथल में एक कमरे के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है.