जयपुर.राजस्थान मेंभाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने प्रदेश के पुलिस विभाग के कार्यालय परिसर व पुलिस थानों में पूजा स्थल के निर्माण पर रोक लगाने के राज्य सरकार के आदेश को औचित्यहीन करार दिया है. पूनिया ने कहा कि इसकी आवश्यकता नहीं थी लेकिन इस फरमान के बाद गहलोत सरकार का हिंदू विरोधी चेहरा जनता के सामने आया है.
अवैध निर्माण के लिए पुलिस का अपना सेल्फ डिसिप्लिन
पूनिया ने राज्य सरकार से इस आदेश को औचित्यहीन करार देते हुए बिना देरी के वापस लेने की मांग की है. गौरतलब है कि आजादी से पहले से ही थानों में परंपरागत रूप से पूजा स्थल स्थापित होते आए हैं, और उनकी पूजा अर्चना भी होती है, इससे थानों में सुखद एवं आध्यात्मिक वातावरण बनता है. उन्होने कहा कि थानों में अवैध निर्माण को नियंत्रित करने के लिए पुलिस का अपना सेल्फ डिसिप्लिन होता है, जिससे थानों के भीतर कोई अवैध निर्माण की स्थिति कभी नहीं होती है.