जयपुर. प्रदेश की राजनीति इन दिनों उबाल पर है. कांग्रेस में पायलट और गहलोत खेमे के बीच सियासी रार है तो भाजपा में वसुंधरा राजे समर्थकों की बयानबाजी से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने राजे समर्थकों को हिदायत दी है कि ऐसे बयान ना पार्टी के हित में हैं और ना ही बयान देने वालो के हित में है. पूनिया ने यह भी कहा कि आलाकमान जिसे भी नेता तय करेगा हम सब उसके पीछे चलेंगे.
दरअसल, राजे समर्थक और पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के बयान के बाद आए विधायक प्रताप सिंह सिंघवी और अब पूर्व सांसद बहादुर सिंह कोली के बयान से भाजपा में सियासी कोहराम मचा हुआ है. राजे समर्थक वसुंधरा राजे की अनदेखी का आरोप भी लगाते हैं और यह भी कहते हैं कि भाजपा सत्ता में तभी आ सकती है जब वसुंधरा राजे को आगे किया जाए. एक के बाद एक आ रहे इन बयानों के बाद आखिरकार पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपनी चुप्पी शुक्रवार को तोड़ ही दी. भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए पूनिया ने साफ तौर पर कह दिया कि यह समय तो कांग्रेस से लड़ने का है और लड़कर जीतने का है, उसके बाद आलाकमान जैसा तय करेगा सब उसके साथ रहेंगे.
यह भी पढ़ेंःपायलट हो या पंजाब पर सवाल, राजस्थान के इस मंत्री ने दिए सभी के जवाब...
'CM पद के लिए 10 के बजाए 20 दावेदार भी हो जाएं तो पार्टी को नुकसान नहीं'
सतीश पूनिया से जब पूछा गया कि कांग्रेस के नेता बोलते हैं कि राजस्थान भाजपा में ही करीब 10 मुख्यमंत्री के दावेदार हैं तो पूनिया ने कहा कि अगर ऐसी बात है तो बहुत अच्छा है. 10 के बजाए 20 भी दावेदार हो जाएं तो उससे पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा. पूनिया ने कहा कि एक समय था जब लोग कहते थे कि बीजेपी के पास लीडर की क्राइसिस है, लेकिन अब ऐसा नहीं है. पूनिया के अनुसार भाजपा वैचारिक तौर पर व्यवहारिक तौर पर और संगठनात्मक रूप से मजबूत है. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि यह समय इस प्रकार की चिंता करने का या बयान देने का है.