राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM के बयान पर हमला : सतीश पूनिया ने कहा- हम बच्चों को बचा नहीं पाएंगे कहकर मुख्यमंत्री ने दिखाई गैर जिम्मेदारी, पैनिक क्रिएट कर रहे - BJP state president Satish Poonia statement

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से केन्द्र सरकार पर लगाए आरोपों और तीसरी लहर में बच्चों को लेकर आए बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार किया है. पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि -हम बच्चों को बचा नहीं पाएंगे- कहकर मुख्यमंत्री न केवल अपने गैर जिम्मेदार होने का प्रमाण दे रहे हैं बल्कि प्रदेश में एक पैनिक क्रिएट कर रहे हैं.

BJP state president retaliated on CM's statement
CM के बयान पर हमला

By

Published : May 26, 2021, 10:32 PM IST

जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि देशभर के डॉक्टर्स, बच्चों में संक्रमण के घातक न होने के संकेत कर रहे हैं और राजस्थान की जनता तो अपेक्षा करती है कि तीसरी लहर आये ही नहीं और यदि आ भी जाए तो मुख्यमंत्री बतायें कि आपकी प्रदेशवासियों को बचाने की क्या तैयारी है?

CM के बयान पर हमला

पूनिया ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि एक भरोसेमंद सेनापति की तरह आप प्रदेशवासियों को भरोसा दिलाते कि स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जाएगा, तो इससे लोगों का मनोबल बढ़ता. लेकिन मुख्यमंत्री के बयानों से लगता है कि वे कोरोना के प्रबंधन एवं शासन करने की इच्छाशक्ति खो चुके हैं, मुख्यमंत्री का यह बयान कांग्रेस के टूलकिट के संदर्भ की ओर इशारा कर रहा है.

पढ़ें- RTPCR जांच के नाम पर वसूली करते हुए लैब टेक्नीशियन और दलाल गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत मजबूती से कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है, जल्द ही कोरोना को परास्त करेंगे, मोदी सरकार सभी राज्यों को लगातार मदद कर रही है. बावजूद मुख्यमंत्री गहलोत अपनी विफलतायें, मौतों और मरीजों के आकंड़े छिपाने के लिये केन्द्र सरकार पर झूठे आरोप लगाते हैं और प्रदेश के लोगों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं.

पूनिया ने एक बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी कहकर सिर्फ गांववालों पर ही जिम्मेदारी डालकर पल्ला नहीं झाड़ सकते. क्या स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिये मुखिया के नाते उनकी 'मेरा राज्य-मेरी जिम्मेदारी' नहीं है? क्या राज्य के सीएचसी-पीएचसी की व्यवस्थाओं को चिकित्सा संसाधनों के साथ मजबूत करना, गांवों में टेस्टिंग व दवाइयां पहुंचाना, चिरंजीवी योजना को निजी अस्पतालों में धरातल पर लागू करना, ये सब मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी नहीं है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details