राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बिजली बिल माफी, बढ़ते अपराध, ठप पड़े विकास कार्य के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा: सतीश पूनिया - राजस्थान में नगर निगम चुनाव

नगर निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही दोनों ही प्रमुख पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस में सरगर्मियां शुरू हो गई है. इस बीच जयपुर, जोधपुर, कोटा में होने जा रहे नगर निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने मीडिया विभाग के कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक को सम्बोधित किया.

jaipur news, BJP to contest elections, Municipal election
सतीश पूनिया ने कहा विकास कार्य के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा

By

Published : Oct 16, 2020, 5:34 AM IST

जयपुर.निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही दोनों ही प्रमुख पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस में सरगर्मियां शुरू हो गई है. दोनों ही पार्टियों में चुनाव को लेकर बैठकों का दौर जारी है. जयपुर, जोधपुर, कोटा में होने जा रहे नगर निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने मीडिया विभाग के कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक को सम्बोधित किया. डाॅ. पूनिया ने कहा कि तीन महीने की बिजली बिल माफी, बढ़ी हुई बिजली दरें, बढ़ते अपराध, शहरी निकायों के ठप पड़े विकास कार्य, सफाई व्यवस्था, गौ सेस का सदुपयोग नहीं होना इत्यादि विभिन्न मुद्दों को भाजपा निकाय चुनाव में पुरजोर तरीके से उठाएगी.

उन्होंने कहा कि हमारी मीडिया टीम अच्छी रणनीति के साथ कांग्रेस को परास्त करने में योद्धा की भूमिका निभाएगी. प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने बताया कि डाॅ. सतीश पूनिया, चन्द्रशेखर ने मीडिया टीम को विभिन्न आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिनको लेकर नगर निगम चुनाव में मीडिया टीम कांग्रेस सरकार की नाकामियों को मीडिया के माध्यम से मतदाताओं तक पहुंचाएगी.

यह भी पढ़ें-समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन, मूंगफली की खरीद, 20 अक्टूबर से ऑनलाइन पंजीयन होगा शुरू

इस वर्चुअल बैठक में प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार, प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी नीरज जैन, पैनालिस्ट लक्ष्मीकांत भारद्वाज, जयपुर से अशोक सिंह शेखावत, योगेश सिंह, कमलेश टांक, अजय पारीक, जोधपुर से जगदीश धाणदिया, अचल सिंह मेड़तिया, मदन बौराणा, कोटा से अरविन्द सिसोदिया, प्रताप सिंह तोमर, अनिल तिवारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details