जयपुर.निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही दोनों ही प्रमुख पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस में सरगर्मियां शुरू हो गई है. दोनों ही पार्टियों में चुनाव को लेकर बैठकों का दौर जारी है. जयपुर, जोधपुर, कोटा में होने जा रहे नगर निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने मीडिया विभाग के कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक को सम्बोधित किया. डाॅ. पूनिया ने कहा कि तीन महीने की बिजली बिल माफी, बढ़ी हुई बिजली दरें, बढ़ते अपराध, शहरी निकायों के ठप पड़े विकास कार्य, सफाई व्यवस्था, गौ सेस का सदुपयोग नहीं होना इत्यादि विभिन्न मुद्दों को भाजपा निकाय चुनाव में पुरजोर तरीके से उठाएगी.
उन्होंने कहा कि हमारी मीडिया टीम अच्छी रणनीति के साथ कांग्रेस को परास्त करने में योद्धा की भूमिका निभाएगी. प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने बताया कि डाॅ. सतीश पूनिया, चन्द्रशेखर ने मीडिया टीम को विभिन्न आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिनको लेकर नगर निगम चुनाव में मीडिया टीम कांग्रेस सरकार की नाकामियों को मीडिया के माध्यम से मतदाताओं तक पहुंचाएगी.