राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ये गतिहीन, मुद्राविहीन, दृष्टिहीन और जुमलेबाजी का बजट हैः सतीश पूनिया - Rajasthan Budget 2020

राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को बजट चर्चा के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, भाजपा विधायक अशोक लाहोटी और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूनिया ने बजट को गतिहीन, मुद्राविहीन, दृष्टिहीन और जुमलेबाजी का बजट करार दिया.

राजस्थान बजट 2020, Satish Poonia
राजस्थान बजट 2020

By

Published : Feb 27, 2020, 5:35 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 6:01 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में बजट पर चल रही बहस के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बजट को गतिहीन, मुद्राविहीन, दृष्टिहीन और जुमलेबाजी का बजट करार दिया है. सदन में बजट पर चर्चा के दौरान पूनिया ने कहा, कि सीएम अशोक गहलोत की ओर से पेश किया गया बजट भानुमति के पिटारे की तरह है, जिसमें कही की ईंट कहीं का रोड़ा लगता है.

बजट को लेकर ये बोले सतीश पूनिया

प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, कि पिछले बजट में SC/ST पर खर्च होने वाले फंड का पूरा उपयोग नहीं किया गया और ना ही बजट में प्रदेश में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए कुछ किया गया है. उन्होंने कहा, कि कांग्रेस और मुख्यमंत्री को संघ और मोदी का फोबिया हो गया है.

पढ़ें-पिछली सरकार से हमें विरासत में मिले हैं, कॉलेजों में 50 फीसदी खाली पद : भंवर सिंह

लाहोटी और देवनानी ने भी साधा निशाना

सदन में बजट चर्चा में बोलते हुए भाजपा विधायक अशोक लाहोटी और वासुदेव देवनानी ने भी गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. लाहोटी ने कहा, कि गहलोत सरकार के इस बजट में जो आंकड़े रखे गए हैं, वह झूठ का पुलिंदा है. उन्होंने इस दौरान सरकार की कुछ खामियां भी गिना डाली. लाहोटी ने कहा, कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साल 2013 में भी 313 बजट घोषणा की थी, लेकिन उसके बाद हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस राजस्थान में 21 सीटों पर ही सिमट कर रह गई.

वहीं, बजट बहस पर चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा, कि आप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर सत्ता में तो आ जाते हो, लेकिन गांधीवादी छवि सरकार की दिखती नहीं है. इस दौरान उन्होंने शराब को लेकर जारी नीति की भी चर्चा भी की.

पढ़ें-सदन में गरजे शिक्षा मंत्री, कहा- स्कूलों में Computer शिक्षक का कोई पद खाली नहीं और सुना दी भाजपा को खरी-खोटी

देवनानी ने कहा, कि केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के कारण विश्व में भारत अर्थव्यवस्था के रूप में 5वीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन चुका है. देवनानी ने यह भी कहा, कि मौजूदा बजट में केवल और केवल जोधपुर का ज्यादा जिक्र हुआ है, जबकि अन्य जिलों के साथ पक्षपात हुआ है.

Last Updated : Feb 27, 2020, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details