जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सोमवार को मीट द प्रेस में भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर लगाए आरोपों का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia retaliated on CM Gehlot allegations) ने भी पलटवार किया है. पूनिया ने कहा सीएम गहलोत झूठे वादे और घोषणाएं करने में अव्वल हैं. जिसके चलते किसान और युवाओं से किए गए वादे अब तक अधूरे हैं.
पूनिया ने एक बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की विफलताएं छुपाने और वादाखिलाफी से ध्यान भटकाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय मंत्रियों पर झूठे आरोप लगाते रहते हैं. जो उनकी अब आदत बन चुकी है, जबकि हकीकत में कांग्रेस के विधायक और मंत्री इनकी सरकार की कार्यशैली से नाखुश हैं, जिसकी लंबी सूची है.
Satish Poonia on CM Gehlot: राठौड़ और शर्मा के बाद पूनिया ने भी गहलोत के आरोपों का किया पलटवार...कहा- सीएम झूठे वादे करने में अव्वल - BJP Condemn Gehlot Statement
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सोमवार को भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर लगाए आरोपों का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia retaliated on CM Gehlot allegations) ने पलटवार किया है. पूनिया ने कहा कि सीएम झूठे वादे और घोषणाएं करने में अव्वल हैं. वहीं बीकानेर में हुई युवक पर हमले की घटना को लेकर भी प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए.
सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत के आरोपों का किया पलटवार
बीकानेर की घटना पर उठाया सवाल
सतीश पूनिया ने सोमवार रात बीकानेर में हुई युवक पर हमले की घटना को लेकर भी प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए. उन्होंने लिखा राज्य की कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो गए हैं. पूनिया ने शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन कर रहे संगठनों के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग भी की.