राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूनिया का पलटवार, कहा- CM गहलोत भूल जातें हैं कि कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार के काले अध्याय लिखे गए

8 नवंबर को नोटबंदी को 4 साल पूरे हो गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए इस दिन को विश्वासघात दिवस बताया. वहीं, अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत पर पलटवार करते हुए कहा कि नोटबंदी को लेकर मुख्यमंत्री का बयान 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे' जैसा है.

jaipur news, rajasthan news
सतीश पुनिया ने अशोक गहलोत पर बोला जुबानी हमला

By

Published : Nov 8, 2020, 10:52 PM IST

जयपुर.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नोटबंदी के खिलाफ दिए गए बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार किया है. पूनिया ने हुए कहा कि नोटबंदी को लेकर मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बयान 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे' जैसा ही है. वो ये भूल जाते हैं कि कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार के काले अध्याय लिखे गए और विशेष तौर पर यूपीए के शासनकाल में भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड बनाए गए. जिन पर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मोन रहे, कुछ नहीं बोले और ना ही भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई.

सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राहुल गांधी समेत जितने नेता नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं, उनके पीछे उनका दर्द जायज है. सब जानते हैं कि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार का कालाधन और विदेशी खाते कांग्रेस नेताओं के पास ही थे. जवाहरलाल नेहरू के जमाने से रक्षा जीप घोटाले से लेकर कामनवेल्थ, कोयला, बोफोर्स और 2G जैसे बड़े घोटाले कांग्रेस काल में ही हुए थे. जिनकी गूंज पूरी दुनिया में हुई और भ्रष्टाचार के काले अध्याय लिखे गए.

उन्होंने कहा कि कालाधन, भ्रष्टाचार और नोटों का संग्रह कांग्रेस की ताकत थे. नोटबंदी से कांग्रेस की कमर टूट गई. सब जानते हैं कि देश में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी कांग्रेस की विरासत है. कांग्रेस के अधिकांश भ्रष्ट नेता या तो जेल में हैं या बेल पर हैं. सत्ता से बाहर होने पर विचलित हो जाते हैं, जैसे पानी के बिना मछली. इसलिए कांग्रेस के लोग बेचैन हैं.

ये भी पढ़ेंःसेंधमारी के डर से कांग्रेस पार्षदों की शिफ्टिंग, देखिए तस्वीरें!

पुनिया ने कहा कि कांग्रेस 18वीं सदी में जी रही है. अब पीढ़ी भी बदल गई है और मुद्दे भी. आज कांग्रेस विचार और व्यवहार से पूरे तरीके से नकार दी गई है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व से वो भयाक्रांत है. कांग्रेस दिशाहीन, मुद्दाविहीन और नेतृत्व विहीन हो गई है. अब उसके पास राजनीतिक बयानबाजी के अलावा कुछ नहीं बचा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी जैसे ऐतिहासिक निर्णय से भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया. जिससे कांग्रेस नेतृत्व बौखलाया हुआ है और परेशान है. मोदी सरकार के सभी ऐतिहासिक निर्णय से देश के हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिल रहा है, लेकिन कांग्रेस षडयंत्रकारी तरीकों से जनता को गुमराह करने का कार्य करती है. जिसमें वो कभी भी सफल नहीं हो पाएगी.

आमेर के सागर रोड से महल तक का रास्ता हुआ रोशन...

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और आमेर से विधायक डॉ. सतीश पूनिया के प्रयासों से आमेर शहर के सागर रोड और खेड़ी दरवाजे से आमेर महल तक जाने वाले रास्ते पर काफी दिनों से बंद पड़ी हेरिटेज स्ट्रीट लाइट्स एक बार फिर से रोशन हो गई है. इससे स्थानीय निवासियों को काफी राहत मिली है. सतीश पूनिया ने 15वीं विधानसभा के चतुर्थ सत्र और पंचम सत्र में नगरीय विकास मंत्री से लिखित में प्रश्न पूछा था. जिसके लिखित जवाब में स्वायत्त शासन मंत्री ने हेरिटेज स्ट्रीट लाइट्स को दुरस्त करने के लिए राशि लगभग 58 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया था. हालांकि, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन और बारिश के मौसम के चलते लाइट्स को दुरस्त करने के कार्य में देरी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details