राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पाक विस्थापित परिवारों की मदद करे गहलोत सरकार, यही युगधर्म हैः पूनिया - रोजी रोटी का संकट

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच पाक विस्थापित परिवारों के लिए अब आवाज उठने लगी है, ये आवाज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने उठाई है. उन्होंने गहलोत सरकार से कहा है कि वे इन परिवारों की मदद करें, यही युगधर्म है.

जयपुर की खबर, jaipur news
पाक विस्थापित परिवारों की मदद के लिए उठी आवाज

By

Published : Apr 18, 2020, 3:07 PM IST

जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए चल रहे लॉकडाउन के बीच आम और मध्यम वर्ग के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं, पाक विस्थापित वे परिवार जिन्हें अब तक भारत की नागरिकता नहीं मिली, उन पर रोजी-रोटी का संकट आ गया है. इस बीच भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक बार फिर प्रदेश की गहलोत सरकार और मुख्यमंत्री को कहा है कि वह इन परिवारों की मदद करें, क्योंकि यही युगधर्म है.

पाक विस्थापित परिवारों की मदद के लिए उठी आवाज

सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने भले ही इन पाक विस्थापित परिवारों की मदद के लिए घोषणा की हो, लेकिन किसी भी योजना से नहीं जुड़े इन परिवारों तक ना तो आर्थिक मदद पहुंची है और ना ही खाद्यान्न से जुड़ी कोई मदद मिली.

पढ़ें- दर्द ही दर्द...! बेबस पाक विस्थापित फाकाकशी में दिन गुजारने को मजबूर

उन्होंने यह भी कहा कि पाक विस्थापित परिवारों को नागरिकता देने का मामला मुख्यमंत्री के अभिमान से जुड़ा है और उसके खिलाफ राजस्थान में उन्होंने ही अगुवाई भी की थी, लेकिन इस आपदा के समय इन परिवारों की मदद करना युगधर्म है और प्रदेश सरकार को इसे निभाना चाहिए. इससे पहले भी भाजपा नेता ने इस मामले में मुख्यमंत्री से मांग कर पाक विस्थापित परिवारों को राहत देने का आग्रह किया था.

बता दें कि प्रदेश के करीब 8 जिलों में 6 हजार से अधिक पाक विस्थापित परिवार रह रहे हैं, जिन्हें भारतीय नागरिकता नहीं मिल पाई है. इसी कारण वे सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, ऐसे में जब लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई तो अब इन परिवारों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details