राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सतीश पूनिया का सीएम अशोक गहलोत से सवाल...कहा- भाड़े से कितने दिन चलाओगे सरकार? - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया

राजस्थान में लगातार आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने दो नेताओं का ऑडियो टेप किया. साथ ही बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का भी ऑडियो में जिक्र किया. सतीश पूनिया ने कहा कि सुरजेवाला प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस तरह से बात कर रहे थे जैसे वे एसओजी के डीजी हो. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार बीजेपी के मानहानि का प्रयास कर रही है.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
सतीश पूनिया ने उठाया कांग्रेस सरकार पर सवाल

By

Published : Jul 18, 2020, 7:42 AM IST

जयपुर. प्रदेश में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा.

राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला पर निशाना साधते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस ने अपने दो नेताओं का ऑडियो टेप किया. साथ ही बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का भी ऑडियो में जिक्र किया. सतीश पूनिया ने कहा कि सुरजेवाला प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस तरह से बात कर रहे थे जैसे वे एसओजी के डीजी हो. वे यह कहते हुए नजर आए कि मुकदमा दर्ज करना चाहिए और गिरफ्तारी भी होनी चाहिए. पूनिया ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए 9 तारीख को कांग्रेस के विधायकों की बाड़ेबंदी हुई थी और जो टेप जारी हुए हैं उसमें 13 तारीख की बातचीत दर्ज है. यह किसी भी तरीके से संभव नहीं है.

सतीश पूनिया ने उठाया कांग्रेस सरकार पर सवाल

उन्होंने कहा कि इस मामले में दो लोग पकड़े गए और यह प्रचारित किया गया कि यह बीजेपी के नेता है. उन दोनों में से कोई भी बीजेपी का स्थापित नेता नहीं था. सतीश पूनिया के अनुसार केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने खुद कहा है कि इस ऑडियो क्लिप की दुनिया की किसी भी एजेंसी से जांच करा ली जाए, वे इसके लिए तैयार हैं. कांग्रेस सरकार बीजेपी के मानहानि का प्रयास कर रही है.

सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री के सचिन पायलट को लेकर दिए गए बयानों पर भी अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मैं एमपी बना तो सचिन पायलट 3 साल के थे और आज वापस आ जाए तो मैं उनके उनको गले लगा लुंगा. इस पर पुनिया ने कटाक्ष करते हुए कहा कि गले लगा लो राजस्थान को जनता को अकेला क्यों छोड़ा हुआ है.

सतीश पूनिया ने कहा धारा 124 ए का गलत तरीके से उपयोग कर प्रदेश में डराने और धमकाने का वातावरण बनाया जा रहा है. यह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कुर्सी जाने का भय मात्र है. गिरफ्तार संजय जैन के बारे में पूनिया ने कहा कि वह बीजेपी का कोई नेता नहीं है, वह लूणकरणसर का कांग्रेस का ब्लॉक अध्यक्ष रह चुका है. बीजेपी के नेताओं को बदनाम करने के लिए उसे प्रायोजित तरीके से इस्तेमाल किया गया है.

पुत्र की हार की हो सकती है हताशा

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को फंसाने पर पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी कुर्सी बचाने के लिए इतने विचलित है कि वे प्रतिशोध की राजनीति पर उतर आए हैं. यह हताशा पुत्र की हार भी हो सकती है और इनकम टैक्स के छापे की भी. आज जनता जवाब मांग रही है कि बाड़े से सरकार कितने दिन चलाओगे? पूनिया ने कहा कि इस कोरोंना संकट के समय मंत्रियों और विधायकों को उनकी जनता ढूंढ रही है और सरकार बाड़े में फुटबॉल खेल रही है.

यह भी पढ़ें-जयपुर: जिला प्रशासन के अधिकारी ही अब कंटेनमेंट जोन का निर्धारण करेंगे, कलेक्टर ने दिए निर्देश

वसुंधरा राजे पर लगे आरोप में नहीं है कोई दम

वसुंधरा राजे की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मदद करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मात्र एक आरोप है और इस आरोप में कोई दम नहीं है.

कांग्रेस की नई पीढ़ी में है नाराजगी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इंग्लिश बोलने और स्मार्ट दिखने के बयान को लेकर सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस में तीन पीढ़ियां है, एक पीढ़ी बाबू जगजीवन राम से लेकर नरसिम्हा राव तक, दूसरी पीढ़ी माधवराव सिंधिया से लेकर राजेश पायलट और तीसरी पीढ़ी ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर सचिन पायलट तक. तीसरी पीढ़ी नई पीढ़ी है और इसकी एक बड़ी खेप है. सचिन पायलट को लेकर किए गए निर्णय से नई पीढ़ी में नारजगी है. यह कांग्रेस नेताओं को तय करना है कि वह अपने बच्चों को इंग्लिश पढ़ाएंगे या नहीं यह स्मार्ट बनाएंगे या नहीं. हो सकता है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस इसे अपने मेनिफेस्टो में भी शामिल कर लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details