जयपुर.बारां के निपानिया के किसान अमृत लाल मीणा की मौत पर सियासत गरमा गई है. बता दें कि किसान मीणा की मौत मंडी में टोकन की लाइन में गश खाकर गिरने से हुई थी. ऐसे में भाजपा नेता अब इस मामले में प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मौत के पीछे किसकी जिम्मेदारी है सवाल पूछा है.
पूनिया ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि सरकार कहती है कि किसानों की फसलों की व्यवस्थित खरीद हो रही है. लेकिन अमृत लाल मीणा की मौत मंडी में टोकन की लाइन में गश खाकर गिरने से फिर क्यों हुई? पूनिया ने कहा है कि इसका जिम्मेदार कौन है और कितना मुआवजा मिलेगा, जवाब दे बहरी सरकार.