जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने बयान जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा किसानों, गरीबों और मजदूरों के उत्थान को ध्यान रखते हुए योजनाएं बनाई. हम सब जानते हैं कि इन बुनियादी योजनाओं से आमजन को बहुत लाभ मिल रहा है. प्रधानमंत्री का एक ही उद्देश्य है कि सभी समाज मुख्यधारा में आए और सब का सशक्तिकरण हो.
डॉ. पूनिया ने कहा कि, मोदी सरकार पिछले दिनों तीन बिल लोकसभा में लेकर आई. जो किसानों की तकदीर और तस्वीर बदलने वाले हैं. आवश्यक वस्तु अधिनियम (संशोधन) बिल, किसान उत्पाद व्यापार और व्यवसाय बिल, मूल्य आश्वासन और कृषि सेवाओं पर किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) समझौता. ये तीन विधेयक संसद में पारित किए गए थे.
पढ़ें:NSUI के बेरोजगारी दिवस मनाने पर कटारिया का पलटवार, कहा- कांग्रेस और उसके संगठन अब केवल नाटकबाजी कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि, यह तीनों बिल किसानों की भलाई के लिए हैं, लेकिन कांग्रेस का सदन में विरोध करना उसके दोहरा चरित्र को दिखाता है. हर चीज में राजनीति करना यह कांग्रेस की आदत हो गई है. जबकि केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट कर चुकी है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य था, है और रहेगा. न्यूनतम समर्थन मूल्य का अस्तित्व रहेगा और भविष्य में किसानों के उत्पाद के दाम इन अध्यादेशों की वजह से तेजी से बढ़ेंगे.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस पार्टी घोषणा पत्र में कृषि सुधार की बात करती है. वहीं, दूसरी तरफ उन्हीं सुधारों का विरोध भी करती है. कांग्रेस किसानों से झूठ बोल रही है, उन्हें बरगलाने का काम कर रही है. कांग्रेस ने 2013-14 में कर्नाटक, मेघालय, हरियाणा और हिमाचल में फल व सब्जियों की एमएससी को डिफाइन कर रही थी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इन तीनों बिलों को क्रांतिकारी परिवर्तन मानती हैं और कांग्रेस का विरोध प्रायोजित हैं, जो कतई उचित नहीं है.