राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कृषि विधेयकों से किसान होगा मजबूत, कांग्रेस पर्दे के पीछे से खेल रही है घिनौना खेल: सतीश पूनिया

केंद्र सरकार के तीन कृषि विधेयकों का समर्थन करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि इन विधेयकों के आने के बाद किसानों के हाथ मजबूत होंगे और यह विधेयक किसानों को बिचौलियों से बचाएगा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया.

farmers protest against agriculture bills,  satish poonia praised agricultural bills
सतीश पूनिया ने की कृषि विधेयकों की तारीफ

By

Published : Sep 19, 2020, 1:42 AM IST

जयपुर. केंद्र सरकार के तीन कृषि संबंधित विधेयकों को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. किसान और विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं, बीजेपी की सहयोगी अकाली दल भी खुलकर तीनों कृषि विधेयकों के विरोध में उतर आई है. केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने 17 सितंबर को पद से इस्तीफा भी दे दिया और किसानों के समर्थन की बात कही.

वहीं, बीजेपी लगातार इन विधेयकों का समर्थन कर रही है. राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देशभर के किसानों के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं, जिनसे किसान की फसल को अच्छे दाम मिल रहे हैं. वन नेशन-वन मार्केट की व्यवस्था से किसान की आमदनी में और बढ़ोतरी होगी और अन्नदाता मजबूत होगा.

पढ़ें:कृषि अध्यादेशों के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस, बोले डोटासरा- कॉर्पोरेट हाउस किसानों को करेंगे कंट्रोल

पूनिया ने कांग्रेस पर पर्दे के पीछे से घिनौना खेल खेलने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि मोदी सरकार के लाए नए प्रावधानों के लागू होने से किसान अपनी फसल को देश के किसी भी बाजार में मनचाही कीमत पर बेच सकेंगे. किसान और ग्राहक के बीच जो बिचौलिए होते हैं, उनसे किसानों को बचाने के लिए ये विधेयक रक्षा कवच का काम करेगा. कांग्रेस किसानों की रक्षा का ढिंढोरा पीटती रही है, लेकिन हकीकत यह है कि कांग्रेस किसानों को झूठ बोलकर गुमराह कर रही है. कांग्रेस किसानों की कमाई लूटने वालों का साथ दे रही है.

एमएसपी और सरकारी खरीद की व्यवस्था बनी रहेगी

सतीश पूनिया ने कहा कि पीएम किसानों को पूरी तरह आश्वस्त कर चुके हैं कि एमएसपी और सरकारी खरीद की व्यवस्था हमेशा बनी रहेगी. केन्द्र की मोदी सरकार के कृषि से सम्बन्धित तीनों ही बिल किसानों की तकदीर एवं तस्वीर बदलने वाले हैं, जिनसे किसान आर्थिक मजबूती के साथ आत्मनिर्भर भी बनेंगे. केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर ने लोकसभा में कहा था कि, पहली बार मूल्य आश्वासन और कृषि करार के माध्यम से कृषि के क्षेत्र में उन्नति होगी, किसानों की आय बढ़ेगी. ये करार किसी काॅर्पोरेट की आमदनी बढ़ाने के लिए नहीं है, ये करार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए है.

डोटासरा पर पलटवार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए डाॅ. पूनिया ने कहा कि एमबीसी आरक्षण का पूरा लाभ अभी तक क्यों नहीं मिल रहा है, इस बारे में उनकी सरकार को स्पष्ट करना चाहिए. कांग्रेस देशभर में झूठ बोलकर जो भ्रम फैला रही है, वो उसमें कभी सफल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि देश में सबसे अधिक मण्डी टैक्स राजस्थान में है, इस बारे में राज्य सरकार मौन क्यों है? पूनिया ने कहा कि कांग्रेस जिन बातों पर विधेयक का विरोध कर रही है, वो तो इनके 2019 के घोषणा पत्र में शामिल हैं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बताएं कि घोषणा पत्र झूठा है या वो खुद झूठे हैं?

पढ़ें:कटारिया की डोटासरा को सीख, बोले- पहले कृपा कर विधेयक पढ़ें, फिर आलोचना करें

जनता का गुमराह कर रही है कांग्रेस

पूनिया ने कहा कि हमने नागरिकता संशोधन कानून के समय भी देखा, जब पूरा देश कानून के समर्थन में खड़ा था तो कांग्रेस उसका विरोध कर रही थी. इसके बाद चीन के मामले में भी राहुल गांधी कई बार गैर जिम्मेदाराना बयान दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि झूठे आश्वासन देकर कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए ना किसानों का भला किया और ना बेरोजगारों का. सब जानते हैं कि भ्रष्टाचार, वंशवाद, जातिवाद, महंगाई और गलत आर्थिक नीतियों की जन्मदाता कांग्रेस पार्टी है. वाजपेयी सरकार के समय किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड एक बड़ा क्रांतिकारी एवं कल्याणकारी निर्णय था. आज भी देश के करोड़ों किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ ले रहे हैं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना भी बड़ा वरदान साबित हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details