जयपुर.केंद्र की मोदी सरकार के आम बजट को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आर्थिक क्रांति की शुरुआत बताया है. पूनिया ने मोदी सरकार के बजट को बहुआयामी और देश के सभी तबके को छूने वाला बजट बताया. साथ ही यह भी कहा कि इस बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश के विकास के प्रति प्रतिबद्धता दिखती है. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान पूनिया ने गहलोत सरकार के आने वाले बजट से कुछ खास उम्मीद ना होने के बात भी कही.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह केंद्रीय बजट में डिजिटल क्लासरूम और एक राष्ट्र एक रजिस्ट्री का कांसेप्ट सामने लाया गया वह अभूतपूर्व है. वहीं, किसानों के लिए कृषि उपकरण सस्ते करना. किसानों को मिलने वाले अनुदान का पैसा सीधे उनके खातों तक पहुंचाने सहित अन्य काम भी इस बजट में किया गया है, जो किसानों की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा बजट में मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए सस्ते लोन और एमएसएम को और अधिक मजबूत करने का भी काम किया गया है. जल जीवन मिशन जैसी महत्वकांक्षी योजना में 60 हजार करोड़ का प्रावधान करना काफी महत्वपूर्ण कदम है.