राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कृषि कानून पर हनुमान बेनीवाल के बयान से गरमाई सियासत, पूनिया ने कहा-ये केंद्र का मसला

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से कृषि कानूनों को समर्थन नहीं देने के बयान से भाजपा के भीतर भी खलबली मच गई है. इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कुछ भी बयान देने से बच रहे हैं.

Satish poonia,  Hanuman Beniwal statement regarding agricultural law
बेनीवाल के बयान पर सियासत

By

Published : Oct 14, 2020, 5:08 PM IST

जयपुर.लोकसभा और राज्यसभा में पारित हुए कृषि विधेयकों पर सियासत गरम है. खासतौर पर एनडीए के सहयोगी दल आरएलपी के सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से कृषि कानून को समर्थन नहीं देने के बयान ने भाजपा के भीतर भी खलबली मच गई है. हालांकि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया इस मामले में कुछ भी बयान देने से फिलहाल बच रहे हैं. साथ ही यह कह रहे हैं कि यह पूरा मसला केंद्र से जुड़ा हुआ है.

बेनीवाल के बयान पर सियासत

पूनिया से जब सांसद हनुमान बेनीवाल के इन कृषि कानून से जुड़े बयान पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि बेनीवाल का बयान उनकी सोच हो सकती है. लेकिन मुझे लगता है कि मसला केंद्र का है और स्वाभाविक तौर पर सांसद होने के नाते उनकी पार्टी का भाजपा से गठबंधन भी है. ऐसे में केंद्र के क्या निर्देश होते हैं, इस बारे में अधिकृत तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि अभी इस मामले में थोड़ा और इंतजार करना चाहिए.

पढ़ें-बेनीवाल का बड़ा बयान, कहा- बात किसानों की आएगी तो एक मिनट में छोड़ दूंगा NDA का दामन

बता दें कि हनुमान बेनीवाल ने एनडीए के घटक दल के संयोजक होने के बावजूद कहा था कि वे फिलहाल केंद्र के कृषि कानून के पक्ष में नहीं है. उन्होंने कहा कि इन बिलों में संशोधन की भी आवश्यकता थी. साथ ही यह भी कहा था कि वह किसानों के मामले में यदि जरूरत पड़ी तो गठबंधन से पीछे हटने में समय नहीं लगाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details