जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे लॉकडाउन के बीच प्रदेश के भाजपा नेताओं का आगामी अभियानों और कार्यक्रमों को गति देने का काम जारी है. इसके लिए प्रदेश भाजपा के कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया.
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए रविवार सुबह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी से जुड़े प्रदेश के प्रमुख नेताओं से रू-ब-रू हुए. इस दौरान पूनिया ने पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी. सतीश, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी से संवाद किया. साथ ही जनसंघ के संस्थापक सदस्य सुंदर सिंह भंडारी की जयंती पर उनको नमन भी किया गया.