राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP कोर कमेटी के सदस्यों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ संवाद - जयपुर न्यूज़

प्रदेश भाजपा के कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की. रविवार सुबह पूनिया ने पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी. सतीश, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी से आगामी अभियानों और कार्यक्रमों को गति देने के संबंध में संवाद किया.

राजस्थान न्यूज़, Video Conferencing by Leader
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश भाजपा नेताओं से रूबरू हुए सतीश पूनिया

By

Published : Apr 12, 2020, 4:36 PM IST

जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे लॉकडाउन के बीच प्रदेश के भाजपा नेताओं का आगामी अभियानों और कार्यक्रमों को गति देने का काम जारी है. इसके लिए प्रदेश भाजपा के कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश भाजपा नेताओं से रूबरू हुए सतीश पूनिया

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए रविवार सुबह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी से जुड़े प्रदेश के प्रमुख नेताओं से रू-ब-रू हुए. इस दौरान पूनिया ने पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी. सतीश, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी से संवाद किया. साथ ही जनसंघ के संस्थापक सदस्य सुंदर सिंह भंडारी की जयंती पर उनको नमन भी किया गया.

पढ़ें:क्वॉरेंटाइन में लोगों को परोसी जा रही 720 रुपए की थाली, बाहर राशन को तरसी जनता: BJP विधायक

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई मीटिंग में आगामी 14 अप्रैल तक के अभियान और उससे जुड़े कार्यक्रमों को लेकर चर्चा भी हुई. पुनिया ने कोर ग्रुप में शामिल तमाम नेताओं से उनके क्षेत्रों का फीडबैक लिए और कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई विकट परिस्थितियों को लेकर चर्चा भी. कोर ग्रुप में शामिल प्रदेश नेताओं से चर्चा के बाद अब सतीश पूनिया पार्टी की जिला इकाई और जिला अध्यक्षों के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव और जन-सेवा के कार्यों से जुड़े आगामी कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details