राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा स्थापना दिवस पर सतीश पूनिया पहुंचे वरिष्ठ नेता हरिशंकर भाभड़ा से मिलने - राजस्थान न्यूज

भाजपा स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मंगलवार शाम पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे हरिशंकर भाभड़ा के निवास पहुंचकर आत्मीय भेंट की और आशीर्वाद लिया. भाभड़ा ने आगामी उपचुनावों में भाजपा प्रत्याशियों को विजयी भव का आशीर्वाद दिया.

bjp foundation day,  satish poonia
भाजपा स्थापना दिवस पर सतीश पूनिया पहुंचे वरिष्ठ नेता हरिशंकर भाभड़ा से मिलने

By

Published : Apr 6, 2021, 10:49 PM IST

जयपुर.भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मंगलवार शाम पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे हरिशंकर भाभड़ा के निवास पहुंचकर आत्मीय भेंट की और आशीर्वाद लिया. भाभड़ा ने आगामी उपचुनावों में भाजपा प्रत्याशियों को विजयी भव का आशीर्वाद दिया. इस दौरान पूनिया ने कहा कि सादगी, शुचिता, ईमानदारी एवं काम के प्रति समर्पण जैसे व्यक्तित्व के धनी भाभड़ा जी वो शख्स हैं, जिन्होंने जनसंघ से लेकर भाजपा की यात्रा को देखा है और राजस्थान में भाजपा को अपने परिश्रम से सींचा है.

पढे़ं:गहलोत राज में कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर, फलोदी जेल से कैदियों के फरार होने की घटना सुनियोजित: राजेंद्र राठौर

सतीश पूनिया ने कहा कि पार्टी, संगठन एवं शासन के नाते भाभड़ा ने निष्ठा-ईमानदारी से जो कार्य किया है वह हमारे लिए प्रेरणा पुंज हैं. भाभड़ा 90 से भी अधिक आयु में जिस संजीदगी से पार्टी की चिंता कर रहे थे, जिस उत्सुकता से पूछ रहे थे, वो वास्तव में वो हम सभी कार्यकर्ताओं के लिये प्रेरणा देता है.

भाजपा स्थापना दिवस पर सतीश पूनिया पहुंचे वरिष्ठ नेता हरिशंकर भाभड़ा से मिलने

स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी ने तय किया था कि जिस इलाके में भाजपा के वरिष्ठ नेता रहते हैं वहां स्थानीय भाजपा इकाई से जुड़े नेता पहुंचकर उनका आशीर्वाद लेंगे. इसी कड़ी में पूनिया ने वयोवृद्ध नेता हरिशंकर भाभड़ा का आशीर्वाद लिया. इस दौरान पूनिया के साथ जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा सहित स्थानीय भाजपा पार्षद और कुछ पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details