राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नड्डा के जयपुर दौरे के 3 दिन पहले पूनिया ने की मुलाकात, इन मामलों में चर्चा की संभावना - Rajasthan BJP

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 मार्च को जयपुर दौरे पर रहेंगे लेकिन उससे पहले सतीश पूनिया दिल्ली जाकर नड्डा से मुलाकात कर आए हैं. बताया जा रहा है कि पूनिया ने मुलाकात में नड्डा के कार्यक्रम सहित कार्यसमिति की बैठक को लेकर चर्चा की है.

Satish Poonia meet JP Nadda, जयपुर हिंदी न्यूज
सतीश पूनिया ने नड्डा से की मुलाकात

By

Published : Feb 28, 2021, 10:40 AM IST

जयपुर.आगामी 2 मार्च को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर आ रहे हैं लेकिन उससे ठीक 3 दिन पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया दिल्ली जाकर नड्डा से मुलाकात करके आए हैं. बताया जा रहा है कि सतीश पूनिया ने जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान कई विषयों पर चर्चा की.

दरअसल, 2 मार्च को जब जेपी नड्डा जयपुर आएंगे, तब वह यहां प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की पहली बैठक को संबोधित भी करेंगे. नड्डा का किस प्रकार का कार्यक्रम रहेगा, इस संबंध में भी चर्चा हुई और कार्यसमिति की बैठक में जिन विषयों को रखा जाना है, उसकी भी जानकारी पूनिया की ओर से नड्डा को दी गई.

लेटर बम से लेकर उपचुनाव पर चर्चा

प्रदेश में भाजपा नेताओं के बीच गुटबाजी और खेमे बंदी की शिकायत पार्टी आलाकमान तक पहुंच चुकी हैं. इस बीच पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नड्डा की मुलाकात के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा ने प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रमों को लेकर पूनिया से जवाब मांगा है. साथ ही यह भी जानकारी दी है कि जो घटनाक्रम पिछले दिनों हुए उसकी असली वजह क्या है. खास तौर पर बीजेपी विधायक की ओर से लिखे गए लेटर बम और वसुंधरा राजे समर्थकों के अलग-अलग बयानों को लेकर पूनिया ने विस्तार से नड्डा को इसकी जानकारी दी जाने की चर्चा है.

यह भी पढ़ें.राज्यपाल कलराज मिश्र ने 2 दिवसीय लीडरशिप समिट के समापन कार्यक्रम को ऑनलाइन किया संबोधित

इस मुलाकात के दौरान प्रदेश की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव और प्रदेश भाजपा की तैयारियों को लेकर भी पूनिया ने विस्तार से पार्टी आलाकमान को जानकारी दी है. संभवत जयपुर प्रवास के दौरान जेपी नड्डा के भाषणों में इसका उल्लेख भी नजर आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details