जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात (Mann Ki Baat) अब मकसद की बात होती जा रही है, यह कहना है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का. पूनिया ने रविवार को झोटवाड़ा विधानसभा के करणी विहार मंडल में कार्यकर्ताओं के घर बैठकर पीएम (PM Narendra Modi) के मन की बात कार्यक्रम को सुना. इस दौरान पूनिया के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पढ़ें- Mann Ki Baat में बोले मोदी- मेरे लिए PM पद सत्ता के लिए नहीं, सेवा के लिए है
पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' (Mann Ki Baat) ने सबके मन को छूने का काम किया है. उन्होंने कहा जिस तरीके से प्रधानमंत्री ने कहा कि मन की बात अब मकसद की बात बनती जा रही है. पूनिया ने कहा कि खुद मथुरा की सुखदेवी के मुख से आयुष्मान योजना की से खासियत सुने जो इस बात का सबूत है कि देशवासियों को किस तरह आयुष्मान योजना का फायदा मिला है.
Mann Ki Baat ने सबके मन को छुआ वहीं, केंद्र सरकार के स्टार्टअप योजना से भी देश के लाखों करोड़ों युवाओं को फायदा मिला है जो अब तक सरकारी नौकरी के पीछे भागने का काम करते थे अब वे स्वयं अपने पांव पर आर्थिक रूप से खड़े हो चुके हैं. पूनिया ने प्रदेश भाजपा नेताओं से इस बात की अपील की है कि वह भी हर महीने के आखिरी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात (Mann Ki Baat) अपने-अपने बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ न केवल सुने बल्कि उसमें निकलने वाली मकसद की बात को अपने जीवन में अपनाकर देश को विकास के पथ पर आगे ले जाए.