जयपुर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. इस बार उन्होंने अपने पत्र में चंदलाई के राम सागर बांध में पानी की ज्यादा आवक होने से किसानों के खेतों में हो रहे नुकसान का जिक्र किया है. पूनिया ने अपने पत्र में लिखा कि जयपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर चंदलाई गांव के किसानों पर इस बार रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
यह भी पढ़ें:IPS के बाद अब 44 IAS अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर अनुमोदन...
चंदलाई के राम सागर बांध में पानी की आवक ज्यादा होने के कारण किसानों की खातेदारी की जमीन में पानी बढ़ रहा है. जिससे किसानों के खेत डूब गए हैं और किसान अपनी खेती नहीं कर पा रहे. चंदलाई के राम सागर बांध में किसानों की लगभग 700 बीघा जमीन में बांध का पानी आ रहा है. जिससे उनकी फसलें पानी में डूब चुकी है. वहीं, प्रशासन की अनदेखी के चलते आज किसानों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है.
यह भी पढ़ें:बड़ी खबर : राजस्थान समेत कई राज्यों में PFI के दफ्तरों पर ED का छापा...
पत्र में कोरोना महामारी का भी हवाला दिया गया और किसानों को अपनी फसल के उचित भाव नहीं मिलने की भी बात लिखी गई. साथ ही पूनिया ने किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए जल्द ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या के समाधान और इन प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलाए जाने के लिए दिशा निर्देश प्रदान करने की भी मांग की.