जयपुर.The Fame India-एशिया पोस्ट '50 उम्दा विधायक' सर्वे-2020 में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं आमेर विधायक सतीश पूनिया को पूरे देश में 'सबसे असरदार विधायक' की श्रेणी में शामिल किया गया है. इस सर्वे में विधायकों की लोकप्रियता, कार्यशैली, प्रतिबद्धता, सामाजिक सरोकार, जनता से जुड़ाव, सामाजिक छवि, शून्यकाल, बहस, विधानसभा में उपस्थिति, विधायक निधि के खर्च आदि के विश्लेषणात्मक रिपोर्ट के आधार पर तय की गई है.
बता दें कि पूनिया प्रदेश के एकमात्र ऐसे विधायक हैं, जिन्हें इस श्रेणी में शामिल किया गया है. इसके बाद से ही प्रदेशभर से भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन पूनिया को सोशल मीडिया एवं फोन के माध्यम से बधाई दे रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि समाज के लिए बेहतर करने वालों को प्रोत्साहित करने का काम रहे फेम इंडिया एशिया पोस्ट ने देशभर के विधायकों के बारे में सर्वे करवाया है. इसके बाद उम्दा 50 विधायकों को प्रकाशित करने का निर्णय लिया है.