राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सड़क निर्माण कार्यों का किया उद्घाटन - विधानसभा क्षेत्र

जयपुर के आमेर में कई सालों से सड़कें टूटी पड़ी थी. जिसके कारण रास्तों में जगह-जगह पर गड्ढे और बारिश के कारण पानी भर जाता है. इस वजह से लोगों को कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है. वहीं, सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आमेर पहुंचे. यहां उन्होंने सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. जिससे अब आमेर के लोगों को सड़क बनने के बाद आवागमन में सुविधा होगी.

जयपुर की खबर, अध्यक्ष सतीश पूनिया, Nai Mata Temple
सतीश पूनिया ने किया सड़क निर्माण कार्यों का उद्घाटन

By

Published : Mar 9, 2020, 11:41 PM IST

जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र आमेर पहुंचे. सतीश पूनिया ने आमेर में वार्ड नंबर 3 और 4 में सड़क निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया.

सतीश पूनिया ने किया सड़क निर्माण कार्यों का उद्घाटन

आमेर में नई माता मंदिर के पास कई ढाणियों की सड़कें सालों से टूटी पड़ी थी. रास्तों में जगह-जगह पर गड्ढें और बारिश के दिनों में पानी भरने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थी. लोगों ने सड़कों का निर्माण करवाने के लिए आमेर विधायक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से गुहार लगाई थी. जिसके बाद सतीश पूनिया ने सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया.

अब नई माता मंदिर के पास खराब रास्तों में सड़क बनने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी और रास्ते में हो रहे गड्ढों की से भी छुटकारा मिलेगा. सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन करने के बाद सतीश पूनिया ने जनसुनवाई की.

जनसुनवाई कार्यक्रम में लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. ज्यादातर लोग पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याएं लेकर पहुंचे. सतीश पूनिया ने सभी की समस्या सुनकर जल्द समाधान का आश्वासन दिया. सतीश पूनिया ने कहा कि बुनियादी समस्याएं पानी, बिजली, सड़क, नाली जैसी समस्याएं आती है. जिनमें काफी समस्याओं का समाधान भी हुआ है. कोशिश करेंगे कि धीरे-धीरे लोगों को सुविधाएं मिले.

पढ़ें-तन्हा जी रहे जयपुर के 'बाहुबली' को मिला देवसेना और अवंतिका का साथ

इस अवसर पर पुनिया ने आमेर में कई जगह पर चिकित्सा सुविधाएं विकसित करने का भी आश्वासन दिया. लोगों की मांग आमेर में अब लोगों की सुविधाओं के लिए डिस्पेंसरी खोलने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details