राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बिल्डर्स और डेवलपर्स की स्टांप ड्यूटी कम करने की मांग व्यवहारिक, सरकार करे प्रयास - सतीश पूनिया - Rajasthan news

जयपुर में क्रेडाई राजस्थान रियल एस्टेट एक्सपो-2022 (CREDAI Rajasthan Real Estate Expo-2022) का सोमवार को समापन हुआ. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बिल्डर्स और डेवलपर्स की स्टांप ड्यूटी कम करने की मांग को व्यवहारिक बताया.

Satish Poonia in CREDAI Rajasthan Real Estate Expo-2022
सतीश पूनिया क्रेडाई राजस्थान रियल एस्टेट एक्सपो में

By

Published : Apr 11, 2022, 10:34 PM IST

जयपुर. स्टांप ड्यूटी कम करने की मांग व्यवहारिक है. इसको लेकर सरकार को प्रयास करना चाहिए. सोमवार को क्रेडाई रियल इस्टेट एक्सपो में पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बिल्डर्स और डेवलपर्स की मांग की मांगों को जायज ठहराते हुए ये बात कही. उन्होंने स्टांप ड्यूटी कम करने के पक्ष में अपनी बात रखते हुए कहा कि मध्यमवर्गीय परिवारों की कोशिश रहती है कि उन पर कम से कम भार पड़े. डेवलपर और बिल्डर्स की भी कोशिश रहती है कि अपने मार्जिन के साथ कंज्यूमर को अच्छी सर्विसेज दें. ऐसे में स्टांप ड्यूटी कम करने को लेकर सरकार को सोचने की जरूरत है.

राजमहल पैलेस में आयोजित क्रेडाई राजस्थान रियल एस्टेट एक्सपो-2022 (CREDAI Rajasthan Real Estate Expo-2022) का सोमवार को समापन हुआ. एक्सपो के आखिरी दिन बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia in CREDAI Rajasthan Real Estate Expo-2022) और जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर ने एक्सपो का दौरा किया. इस दौरान बिल्डर्स और डेवलपर्स को संबोधित करते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि व्यक्ति के लिए रोटी, कपड़ा और मकान प्राथमिक जरूरत है. इन जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार योजनाएं बनाती हैं. जहां तक मकान की बात है किसी जमाने में इंदिरा आवास थे, आज प्रधानमंत्री आवास है. अब धीरे-धीरे गांव का भी शहरीकरण हुआ है जो सुविधाएं बढ़ी हैं उस लिहाज से लोगों को अच्छे आवास चाहिए.

पढ़ें.Alwar Investors Summit: अलवर में कारोबारियों को बेहतर विकल्प मिलता है, इसलिए यहां करते हैं अधिक निवेश- जितेंद्र सिंह

हालांकि उसमें सरकार की अपनी सीमाएं हैं, लेकिन निजी क्षेत्र यानी बिल्डर्स और डेवलपर्स की जरूरतों के मुताबिक जगह उपलब्ध कराएं. जो फ्लैट, फार्म हाउस और विला के रूप में हो सकती है. इन जरूरतों को पूरा करने के लिए क्रेडाई काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कस्टमर और बिल्डर के बीच म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग होती है. बिल्डर्स का व्यापार एक पक्ष है, लेकिन कस्टमर का भी अपना एक पक्ष है. दोनों के संतुलन के साथ क्रेडाई काम करती है. उन्होंने कहा कि राजस्थान और खासकर जयपुर में विस्तार की अपार संभावनाएं हैं. इस क्षेत्र को और ज्यादा व्यवस्थित किया जा सकता है. केंद्र से संबंधित कुछ बातों का जिक्र बिल्डर्स और डेवलपर्स ने किया है जिसके संबंध में प्रदेश भाजपा बात करेगी.

एक्स्पो में पहुंची ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने विभिन्न प्रोजेक्ट का अवलोकन किया. डेवलपर्स की ओर से अपनाए जा रहे ग्रीन बिल्डिंग कंसेप्ट की सराहना की. मेयर ने कहा कि ग्रीन बिल्डिंग और इको फ्रेंडली होम वर्तमान दौर की मुख्य जरूरत है. पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचे, इसका ध्यान रखते हुए प्रोजेक्ट डिजाइन किए जाने चाहिए. महापौर ने ग्रीन बिल्डिंग क्षेत्र में और ज्यादा कार्य किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details