राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस इतनी ओछी राजनीति करेगी ये पता नहीं था, महामारी को भी राजनीति का हथियार बना लियाः सतीश पूनिया - congress general secretary priyanka gandhi

यूपी में मजदूरों के लिए कांग्रेस की 1 हजार बसों को चलाने के मामले में सियासत गर्म है. भाजपा के मुताबिक योगी सरकार ने कांग्रेस से इन बसों के रजिस्ट्रेशन नंबर मांगे थे, जो नंबर दिए गए उसकी जांच होने पर चौंकाने वाली बात सामने आई.

jaipur news  BJP state president satish poonia  news of migrant laborers  congress general secretary priyanka gandhi  bus run issue
प्रियंका गांधी को सतीश पूनिया का पलटवार

By

Published : May 19, 2020, 3:45 PM IST

जयपुर.प्रवासी श्रमिकों को लेकर शुरू हुई प्रियंका गांधी और यूपी सरकार के बीच पॉलिटिक्स गर्म है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रियंका गांधी पर जुबानी हमला बोलते हुए कोरोना महामारी के दौरान भी ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है. पूनिया ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस ने इस महामारी को भी सस्ती लोकप्रियता के लिए राजनीतिक हथियार बना लिया है और प्रियंका गांधी की बसें भेजने की मुहिम लगभग कैसी लगती है.

प्रियंका गांधी को सतीश पूनिया का पलटवार

सतीश पूनिया के अनुसार प्रियंका गांधी की कलई अब पूरी तरह खुल गई है, क्योंकि जिस तरह कांग्रेस पार्टी आसमान से धरती पर आ गई थी. उसी तरह अब कांग्रेस बस की जगह टेंपो, कार, ऑटो और टू-व्हीलर पर आ गई है. जो प्रियंका गांधी की कलई खोले जाने के लिए काफी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चंद नेता बिना अनुमति के चंद गाड़ियों को लेकर बॉर्डर पर आ जाते हैं और लोगों को भड़काने का काम करते हैं. जो कांग्रेस की ओछी मानसिकता है.

यह भी पढ़ेंःगहलोत के मंत्री ने मोदी के आत्मनिर्भर भारत का किया समर्थन, पूनिया और देवनानी ने की तारीफ

पूनिया के अनुसार प्रियंका गांधी को कांग्रेस शासित प्रदेशों में भी आदेश देना चाहिए था कि कोई श्रमिक पैदल न चले और भूखा न रहे. लेकिन राजस्थान में यह सब कुछ प्रियंका गांधी को नजर नहीं आया. पूनिया ने कहा कि प्रियंका गांधी ने जिस तरह की सूची भेजी है. उसमें शामिल नामों के बाद कई और पोल कांग्रेस की खुलने वाली है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं से आग्रह किया कि कम से कम संकट के इस समय तो ओछी मानसिकता न रखें. क्योंकि इसका वैश्विक परिणाम सामने आएगा और भारत की छवि खराब होगी.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों के लिए कांग्रेस की 1 हजार बसों को चलाने के मामले में सियासत गर्म है. भाजपा के अनुसार योगी सरकार ने कांग्रेस से इन बसों के रजिस्ट्रेशन नंबर मांगे थे और जो नंबर दिए गए उसकी जांच होने पर कुछ चौंकाने वाली बातें भी सामने आई. उनके अनुसार बसों के रजिस्ट्रेशन के नाम पर थ्री-व्हीलर टाटा मैक्स और गुड्स कैरियर के रजिस्ट्रेशन सामने आए, जिसको लेकर अब भाजपा के नेता पूरे देश भर में मिलकर प्रियंका गांधी पर जुबानी हमला बोल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details