राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत पर पूनिया का पलटवार, कहा- मतदाताओं को धमकाने का प्रयास ना करें, बीजेपी जीतेगी भी और जनता को न्याय भी दिलाएगी - Satish Poonia's tweet

प्रदेश में 3 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की जंग के दौरान नेताओं के बीच सोशल मीडिया के जरिए जुबानी जंग तेज हो गई है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से राजसमंद की जनसभा में दिेए गए बयान पर पलटवार किया है. डॉ. पूनिया ने कहा कि क्या कांग्रेस को वोट देने से ही न्याय मिलेगा, क्या कांग्रेस को वोट देने से ही अधिकारी-कर्मचारी दौड़ दौड़कर काम करेंगे?

सतीश पूनिया, Satish Poonia hit back at Ashok Gehlot
सतीश पूनिया

By

Published : Apr 1, 2021, 8:55 PM IST

जयपुर.प्रदेश में 3 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की जंग के दौरान नेताओं के बीच सोशल मीडिया के जरिए जुबानी जंग तेज हो गई है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से राजसमंद की जनसभा में दिेए गए बयान पर पलटवार किया है.

पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि गहलोत जी आप ऐसे मतदाताओं को धमकाने का कुत्सित प्रयास ना करें, तीनों स्थानों पर भाजपा प्रत्याशी जीतेंगे भी और जनता को न्याय भी दिलवाएंगे. डॉ. पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री को उपचुनावों में कांग्रेस की हार दिख रही है. राज्य सरकार के सवा दो साल के कार्यकाल में प्रदेश में विकास के कार्य नहीं हुए हैं. सरकार ने ना किसानों का कर्जा माफ किया, ना बेरोजगार युवाओं को भत्ता मिल रहा है और नियमितीकरण का वादा पूरा ना कर संविदाकर्मियों के साथ भी वादाखिलाफी की है, ज्यादातर भर्तियां लंबित हैं, प्रदेश में कहीं भी बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और खुद मुख्यमंत्री वादों को पूरा करने के बजाय मतदाताओं को धमकाने का कार्य कर रहे हैं, जो निंदनीय है.

यह भी पढ़ेंःSPECIAL : असम चुनाव में अलवर के कांग्रेस नेताओं का दबदबा...भंवर जितेंद्र सिंह पर है बड़ी जिम्मेदारी

बता दें, पिछले दिनों मुख्यमंत्री गहलोत ने राजसमंद में कांग्रेस रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर आप कांग्रेस का साथ दोगे तो अधिकारी भी समझ जायेंगे कि जनता सरकार के साथ खड़ी है, तो वो दौड़-दौड़कर काम भी करेंगे, आपको न्याय दिलायेंगे, आपको मान-सम्मान देंगे.

केंद्रीय वित्त मंत्रालय को दी बधाई

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय को एक ट्वीट पर बधाई दी. अपने ट्वीट में सतीश पूनिया ने लिखा कि मार्च 2021 के जीएसटी संग्रहण में रिकॉर्ड राजस्व एकत्रित कर भारत सरकार ने इतिहास रचा है, मैं वित्त मंत्रालय को इस कार्य के लिए बधाई देता हूं, यह देश की बढ़ती आर्थिक व्यवस्था की एक मिसाल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सबसे मजबूत आर्थिक व्यवस्था वाला देश होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details