जयपुर.प्रदेश में 3 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की जंग के दौरान नेताओं के बीच सोशल मीडिया के जरिए जुबानी जंग तेज हो गई है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से राजसमंद की जनसभा में दिेए गए बयान पर पलटवार किया है.
पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि गहलोत जी आप ऐसे मतदाताओं को धमकाने का कुत्सित प्रयास ना करें, तीनों स्थानों पर भाजपा प्रत्याशी जीतेंगे भी और जनता को न्याय भी दिलवाएंगे. डॉ. पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री को उपचुनावों में कांग्रेस की हार दिख रही है. राज्य सरकार के सवा दो साल के कार्यकाल में प्रदेश में विकास के कार्य नहीं हुए हैं. सरकार ने ना किसानों का कर्जा माफ किया, ना बेरोजगार युवाओं को भत्ता मिल रहा है और नियमितीकरण का वादा पूरा ना कर संविदाकर्मियों के साथ भी वादाखिलाफी की है, ज्यादातर भर्तियां लंबित हैं, प्रदेश में कहीं भी बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और खुद मुख्यमंत्री वादों को पूरा करने के बजाय मतदाताओं को धमकाने का कार्य कर रहे हैं, जो निंदनीय है.
यह भी पढ़ेंःSPECIAL : असम चुनाव में अलवर के कांग्रेस नेताओं का दबदबा...भंवर जितेंद्र सिंह पर है बड़ी जिम्मेदारी