राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सतीश पूनिया का स्वास्थ्य फिर हुआ खराब, मेदांता अस्पताल में भर्ती - sathish poonia health deteriorates

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का स्वास्थ्य कारणों से गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं. हालांकि बताया गया है कि वे चिकित्सकों की सलाह पर कुछ सामान्य जांचों के सिलसिले में भर्ती हुए हैं. वहीं पूनिया ने अपना स्वास्थ्य सही नहीं होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है.

jaipur news, rajasthan news,  rajasthan BJP,  satish poonia bjp rajasthan,  satish poonia,  जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, राजस्थान बीजेपी, सतीश पूनिया कोरोना पॉजिटिव
सतीश पूनिया का स्वास्थ्य फिर हुआ खराब

By

Published : Nov 2, 2020, 6:03 PM IST

जयपुर.हाल ही में कोरोना का दंश झेलने के बाद स्वस्थ हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया एक बार फिर खराब स्वास्थ्य के चलते गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं. खराब स्वास्थ्य के चलते डॉक्टर पूनिया हाल ही में विधानसभा सत्र की कार्रवाई में भी शामिल नहीं हुए.

सतीश पूनिया का स्वास्थ्य फिर हुआ खराब

बता दें कि करीब तीन दिन पहले से ही पूनिया को बुखार की शिकायत थी. उसके बाद रविवार देर रात उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेदांता अस्पताल लेकर जाया गया. जहां उन्हें एडमिट कर लिया गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के खराब स्वास्थ्य होने से उनके समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता चिंतित हैं. साथ ही ईश्वर से उनके स्वस्थ होने की कामना भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:पटाखों की तरह बकरा काटने पर भी लगे प्रतिबंध, उससे भी होता है प्रदूषण: मदन दिलावर

वहीं बीजेपी विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने ईश्वर से पूनिया के जल्द स्वास्थ्य लाभ होने की कामना की है. शर्मा ने कहा कि जहां तक उन्हें जानकारी मिली है कि डॉ. पूनिया कोविड- 19 के संक्रमण की जद में हैं, जिसके चलते उनकी तबीयत बीते कुछ दिनों से खराब है. उसी की जांच करवाने उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है. शर्मा ने कहा कि बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता पूनिया के स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details