जयपुर.हाल ही में कोरोना का दंश झेलने के बाद स्वस्थ हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया एक बार फिर खराब स्वास्थ्य के चलते गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं. खराब स्वास्थ्य के चलते डॉक्टर पूनिया हाल ही में विधानसभा सत्र की कार्रवाई में भी शामिल नहीं हुए.
बता दें कि करीब तीन दिन पहले से ही पूनिया को बुखार की शिकायत थी. उसके बाद रविवार देर रात उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेदांता अस्पताल लेकर जाया गया. जहां उन्हें एडमिट कर लिया गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के खराब स्वास्थ्य होने से उनके समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता चिंतित हैं. साथ ही ईश्वर से उनके स्वस्थ होने की कामना भी कर रहे हैं.