राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आर्थिक पैकेज के लिए मोदी सरकार का अभिनंदन, जीतेगा भारत हारेगा कोरोना : सतीश पूनिया - कोरोना न्यूज

विश्व व्यापी महामारी कोरोना से बचाव के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक लाख 70 हजार के आर्थिक राहत पैकेज को लेकर राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सरकार की तारीफ की है. उन्हेंने कहा कि मोदी सरकार कोरोना से निपटने के लिए बहुत संवेदना से काम कर रही है.

statement by Satish Poonia, जयपुर न्यूज
आर्थिक पैकेज के लिए सतीश पूनिया ने किया मोदी सरकार का अभिनंदन

By

Published : Mar 26, 2020, 6:39 PM IST

जयपुर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए मोदी सरकार बहुत संवेदना से काम कर रही है. जिसका नजारा साफ तौर पर दिख रहा है. एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक राहत पैकेज का मोदी सरकार ने सभी जरूरतमंद तबकों के लिए ऐलान किया है. निश्चित रूप से इस पैकेज से हर तबके को संबल मिलेगा.

आर्थिक पैकेज के लिए सतीश पूनिया ने किया मोदी सरकार का अभिनंदन

पढ़ें-Corona effect: भाजपा की नई टीम का गठन भी Lock down की चपेट में...

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत निश्चित रूप से जीतेगा और कोरोना हारेगा. पूनिया ने कहा कि इस आर्थिक पैकेज से वे सभी लोग मजबूत होंगे, जो रोज कमाकर खाते थे. रोज मजदूरी करते थे. इन सभी लोगों की संवेदना को प्रधानमंत्री जी ने समझा है. इसके लिए मैं उनका बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं, आभार व्यक्त करता हूं.

लॉकडाउन में मोदी सरकार के लोक कल्याण के लिए बड़े ऐलान...

  1. एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान
  2. 80 करोड़ लाभार्थियों को अगले तीन महीने तक 5 किलो प्रति व्यक्ति मुफ्त गेहूं या चावल दिया जाएगा और एक किलो दाल भी प्रति परिवार दी जाएगी.
  3. गरीब विधवा, गरीब पेंशनधारी और दिव्यांगों, और जनधन अकाउंट धारी महिलाओं, उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाएं, स्वयं सेवा समूहों की महिलाओं और संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों, कंस्ट्रक्शन से जुड़े मजदूरों को मदद दी जाएगी.
  4. ग्रामीण इलाकों में मनरेगा के तहत मजदूरी करने वाले मजदूरों की दिहाड़ी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये कर दी गई है.
  5. अगले तीन महीनों में गरीब बुजुर्गों, गरीब विधवा और गरीब दिव्यांगों को दो किश्तों में अतिरिक्त एक हजार रुपये दिए जाएंगे.
  6. अगले तीन महीनों तक 20 करोड़ जनधन खाताधारक महिलाओं को 500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.
  7. उज्ज्वला योजना के तहत जुड़ी गरीब महिलाओं तीन महीने तक मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा.
  8. इनकम टैक्स रिटर्न की तारीख को 30 जून तक बढ़ाया गया.
  9. 5 करोड़ तक टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए जीएसटी रिटर्न फाइल करने में देरी पर फिलहाल जुर्माना नहीं लगेगा.
  10. सरकार कोरोना वायरस से लड़ रहे हेल्थ वर्कर्स को 3 महीने के लिए 50 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details