राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्वदेश वापसी पर सतीश पूनिया का भव्य स्वागत, लेकिन जयपुर शहर भाजपा के ये नेता रहे नदारद - जयपुर न्यूज

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया मंगलवार को लंदन से जयपुर लौटे. ऐसे में एयरपोर्ट पर भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. वहीं अभिनंदन के इन पलों में जयपुर शहर से ही आने वाले भाजपा के कई नेता नदारद रहे और ऐसे में यह भाजपा के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Satish Poonia gets a grand welcome on his return home, स्वदेश वापसी पर सतीश पूनिया का भव्य स्वागत
स्वदेश वापसी पर सतीश पूनिया का भव्य स्वागत

By

Published : Dec 10, 2019, 2:02 PM IST

जयपुर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया लंदन प्रवास से मंगलवार को जयपुर लौटे. स्वदेश वापसी पर सतीश पूनिया का जयपुर एयरपोर्ट पर भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. स्वागत के दौरान पूनिया के समर्थन में कई नारे भी लगे. वहीं उत्साहित भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने पूनिया को फूल मालाओं से लादकर अपने कंधों पर उठा लिया.

वहीं स्वागत सत्कार और अभिनंदन के इन पलों में जयपुर शहर से ही आने वाले भाजपा के कई नेता नदारद रहे और यही भाजपा के गलियारों में चर्चा का विषय बना रहा. दरअसल पूनिया के अगवानी के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.

स्वदेश वापसी पर सतीश पूनिया का भव्य स्वागत

जिसमें प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा, विधायक अशोक लाहोटी, रामलाल शर्मा, पूर्व विधायक कैलाश वर्मा, सुरेंद्र पारीक, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कोठारी, महिला नेत्री सुमन शर्मा, जयपुर देहात दक्षिण जिला अध्यक्ष रामानंद गुर्जर, बीजेपी मीडिया प्रमुख विमल कटियार और संपर्क प्रमुख आनंद शर्मा बीजेपी युवा मोर्चा महामंत्री राजेंद्र गुर्जर सहित अग्रिम मोर्चा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पढ़ेंः नागरिक संशोधन बिल को लेकर बोले गहलोत, कहा- देश का लोकतंत्र खतरे में है

लेकिन जयपुर शहर से आने वाले पूर्व विधायक और मौजूदा शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता, मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ, विद्याधर नगर विधायक नरपत सिंह राजवी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और अशोक परनामी की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही. हालांकि जयपुर शहर और ग्रामीण से आने वाले भाजपा सांसद लोकसभा सत्र के चलते दिल्ली में थे, इसलिए वह भी यहां नहीं आए.

वहीं पार्टी के कुछ नेता संगठनात्मक कार्यों के चलते जयपुर से बाहर भी थे. लेकिन राजनीति में जो आता है, उनकी चर्चा उनकी चर्चा कम और जो नहीं आता उनकी चर्चा ज्यादा रहती है. बता दें कि सतीश पूनिया लंदन में प्रवासी राजस्थानियों के सम्मेलन में शिरकत करके जयपुर लौटे हैं.

पढ़ेंः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तो खुद लंदन में, फिर किस बात का ब्लैक पेपर : रघु शर्मा

वसुंधरा राजे का भी होता था इसी तरह स्वागत...

पिछली वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल के दौरान वसुंधरा राजे जब-जब बाहर से जयपुर आती थी, तो पार्टी नेता इसी तरह एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत करते थे. लेकिन उस दौरान कभी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का इस तरह स्वागत नहीं हुआ. क्योंकि आप राजस्थान में भाजपा विपक्ष की भूमिका में है. लिहाजा पार्टी की कमान संभाल रहे सतीश पूनिया का पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा इस तरह का स्वागत सियासत के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details