जयपुर.भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के मौके प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पार्टी मुख्यालय पर झंडारोहण (Satish Poonia flag hoisting at BJP headquarter) किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. पूनिया ने कहा कि आज देश में नहीं बल्कि विदेश में भी आजादी की वर्षगांठ मनाई जा रही है. विदेशों में भी भारत का तिरंगा लहरा रहा है. देश में 20 करोड़ और राजस्थान में 50 लाख घरों पर आज तिरंगा लहरा रहा है. यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजय ही है जिससे देश की एकता और अखंडता सबके सामने रखा.
भारत 75 साल विराट यात्रा के साथ विश्व में मजबूती से खड़ा है: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि यूं तो किसी भी देश की आजादी सबके लिए उल्लास का दिन होता है, लेकिन किसी देश के लिए 75 वर्ष आजादी विराट यात्रा विशेष होती है. आज का दिन भारत के लिए भी इसलिए महत्वपूर्ण है कि इन 75 वर्षों की विराट यात्रा में आधुनिक भारत सशक्त और संभल के रूप में खड़ा है. भारत ने इन वर्षों में अपनी पहचान कायम की है.
पढ़ें:राजस्थान में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, वसुंधरा राजे ने राज निवास पैलेस पर किया झंडारोहण
दुनियाभर में फहराया गया तिरंगा: पूनिया ने कहा कि भारत एक आत्मनिर्भर स्वावलंबी देश बन कर 75 वर्ष की गौरवमई आजादी को मना रहा है. विश्व के अधिकांश देशों में भारत तिरंगा लहरा रहा है. भारत में आज 20 करोड़ और 50 लाख घरों में झंडा लहरा रहा है. देश की आजादी के 75 वर्ष की यात्रा का सिंहावलोकन करते हैं तो आज की छटा कुछ अलग है. पूनिया ने कहा कि कोई वक्त था, जब भारत सुविधाओं और बुनियादी बदलाव और विकास के लिए तरसता था. वहीं दुनिया के लिए सबसे बड़ा बाजार होता था. इसके उलट आज भारत बड़ा निर्यातक बनने जा रहा है. भारत स्वावलम्बी, आत्मनिर्भर बनते हुए देख रहे हैं. आज राजस्थान के विकास की आवश्यकता है. राजस्थान भी देश से कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़े.