जयपुर.कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी लोग अपने अपने स्तर पर एकजुट होकर प्रयास कर रहे हैं. आम जनता से लेकर राजनेता तक इसमें शामिल है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए काम कर रहे लोगों से मुलाकात की उनका हौसला बढ़ाया.
सतीश पूनिया ने गुरुद्वारा, आर्य समाज, सवाई मानसिंह चिकित्सालय में चिकित्सकों से मुलाकात की. पूनिया ने पुलिसकर्मियों के भी हाल चाल पूछे. उन्होंने सभी को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया.
पूनिया ने सवाई मानसिंह चिकित्सालय में जाकर अस्पताल अधीक्षक डीएस मीणा और कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रतिबद्धता से कार्यरत चिकित्सकों की हौसला अफजाई की और कोरोना के कारण बिगड़े हालातों की पूरी जानकारी ली.
पढ़ें:CORONA के खिलाफ जंग में 'भारी' पड़ रहा भीलवाड़ा, 26 संक्रमितों में से 15 ठीक होकर घर लौटे