राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हारेगा कोरोनाः सतीश पूनिया ने 'कर्मवीरों' से मुलाकात कर की हौसला अफजाई - jaipur news

सतीश पूनिया ने शुक्रवार को गुरुद्वारा, आर्य समाज, सवाई मानसिंह चिकित्सालय में जाकर लोगों और डॉक्टरों की हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा कि जिस तरह सब लोग काम कर रहे हैं, हम जल्द ही कोरोना का हरा देंगे.

jaipur news, जयपुर न्यूज
सतीश पूनिया ने 'कर्मवीरों' से की मुलाकात

By

Published : Apr 3, 2020, 11:04 PM IST

जयपुर.कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी लोग अपने अपने स्तर पर एकजुट होकर प्रयास कर रहे हैं. आम जनता से लेकर राजनेता तक इसमें शामिल है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए काम कर रहे लोगों से मुलाकात की उनका हौसला बढ़ाया.

सतीश पूनिया ने गुरुद्वारा, आर्य समाज, सवाई मानसिंह चिकित्सालय में चिकित्सकों से मुलाकात की. पूनिया ने पुलिसकर्मियों के भी हाल चाल पूछे. उन्होंने सभी को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया.

सतीश पूनिया ने 'कर्मवीरों' से की मुलाकात

पूनिया ने सवाई मानसिंह चिकित्सालय में जाकर अस्पताल अधीक्षक डीएस मीणा और कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रतिबद्धता से कार्यरत चिकित्सकों की हौसला अफजाई की और कोरोना के कारण बिगड़े हालातों की पूरी जानकारी ली.

पढ़ें:CORONA के खिलाफ जंग में 'भारी' पड़ रहा भीलवाड़ा, 26 संक्रमितों में से 15 ठीक होकर घर लौटे

उन्होंने सभी लोगों से कहा कि आप लोग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और जिस तरह से पूरी जनता एकजुट होकर काम कर रही है, उससे लगता है कि हम सब मिलकर कोरोना को हराएंगे.

सतीश पूनिया ने ये भी कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है. सभी सामाजिक और धार्मिक संगठन और अन्य स्वयं सेवी संगठन इसमें सहयोग कर रहे हैं.

पढ़ें-Special: लॉकडाउन के बीच अमरापुर धाम की 'पुलाव प्रसादी' हजारों लोगों का भर रही पेट

उन्होंने कहा कि आर्य समाज से भी 10 हजार लोगों के लिए प्रतिदिन खाना जा रहा है. जहां पूरे प्रोटोकॉल का पालन कर निष्ठा और शुद्धता के साथ गरीबों और जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details