जयपुर. प्रदेश में 25 सितंबर को होने वाली शारीरिक शिक्षक अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. पूनिया ने इस परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने के लिए लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री से आग्रह किया (Poonia demands to postpone PTI exam date) है. परीक्षा की तिथि आगे क्यों बढ़ाई जाए, इसके लिए पूनिया ने कुछ तर्क भी दिए हैं.
सतीश पूनिया ने लिखा कि प्रदेश में शुरू हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 5 अक्टूबर तक चलेंगे. वहीं, 27 सितंबर से गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन शुरू होने वाला है. पूनिया ने इन आयोजनों का हवाला देते हुए कहा कि यह खेल आयोजन के दौरान ही प्रदेश में शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा हो रही है. ऐसे में जिन शारीरिक शिक्षकों या युवाओं ने इस भर्ती के लिए फॉर्म भरा है, वे प्रदेश में चल रहे ग्रामीण ओलंपिक खेल में शामिल नहीं हो पाएंगे और यदि शामिल हुए भी तो उनकी भर्ती परीक्षा तैयारी पर इसका असर पड़ेगा.