जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब भाजपा नेता राज्य सरकार से लॉकडाउन लगाए जाने की मांग करने लगे हैं. हालांकि प्रदेश भाजपा के ही प्रमुख नेताओं की राय इस बारे में भिन्न है.
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने जहां मुख्यमंत्री से 15 दिन के पूर्णकालिक लॉकडाउन और उसके बाद हर शनिवार और रविवार लॉकडाउन लगाए जाने की मांग की तो कुछ ही घंटे बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी सप्ताह में 2 दिन के लॉकडाउन लगाए जाने की मांग की.
दरअसल, मंगलवार को मुख्यमंत्री की ओर से कोरोना संक्रमण के प्रबंधन को लेकर वर्चुअल संवाद रखी गई थी. इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बयान जारी किया. पूनिया की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कोरोना संक्रमण से प्रदेश में हालत बिगड़ चुके हैं और इसमें सुधार के लिए प्रदेश सरकार को तुरंत प्रभाव से डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ की अंशकालिक भर्ती करना चाहिए. जिससे कि अस्पतालों में चिकित्सा कर्मियों की कमी दूर हो सके. साथ ही प्रत्येक अस्पताल में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध की जाए.