राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत खुद इस्तीफा दें, उन्हें इस्तीफा मांगने का नैतिक अधिकार नहीं: सतीश पूनिया - ऑडियो केस

सियासी पलटवार में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत से इस्तीफा देने की मांग की है. पूनिया ने कहा कि सीएम को इस्तीफा मांगने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. वैभव गहलोत और स्पीकर सीपी जोशी का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें खुद और अपने बेटे और स्पीकर से इस्तीफा लेना चाहिए. पूनिया ने ऑडियो केस में जांच पूरी होने से पहले केंद्रीय मंत्री से इस्तीफे की मांग को गलत बताया.

political crisis in rajasthan,  rajasthan government , ashok gehlot,  satish poonia
CM गहलोत खुद इस्तीफा दें

By

Published : Aug 1, 2020, 8:41 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 9:30 PM IST

जयपुर.राजस्थान में सियासी संकट को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं. ऑडियो टेप के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से इस्तीफा मांगा था. जिसके बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया शेखावत के बचाव में सामने आए और उल्टा मुख्यमंत्री के साथ उनके बेटे वैभव गहलोत और स्पीकर से इस्तीफे की मांग की.

पूनिया का गहलोत पर पलटवार

पूनिया ने नैतिकता के आधार पर गहलोत को इस्तीफा देने की बात कही. पूनिया ने कहा कि जिस तरह से वीडियो में उनके सीएम के बेटे और विधानसभा अध्यक्ष की बातचीत सबके सामने आई है, उसके बाद तो सीएम को खुद को और अपने बेटे और विधानसभा अध्यक्ष से इस्तीफा ले लेना चाहिए. पूनिया ने केंद्रीय मंत्री का बचाव करते हुए कहा कि जिस ऑडियो के आधार पर केंद्रीय मंत्री से इस्तीफे की मांग सीएम कर रहे हैं कि उसकी जांच भी पूरी नहीं हुई है. ऐसे में बिना जांच पूरी हुए मुख्यमंत्री इस्तीफा कैसे मांग सकते हैं. सीएम को केंद्रीय मंत्री शेखावत का इस्तीफा मांगने का कोई अधिकार नहीं है.

पढ़ें:कोरोना काल में सरकार गिराने की साजिश के लिए जनता BJP को माफ नहीं करेगी: अशोक गहलोत

सतीश पूनिया ने कहा कि जब घर में पार्टी टूट रही हो तो दूसरी पार्टी को लेकर ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए कि अपने घर की जो दीवार टूट रही है उसे पहले संभाल लें, दूसरों की चिंता ना करें. मुख्यमंत्री की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राज्य पर दिए गए बयान के पलटवार में पूनिया ने कहा कि वसुंधरा राजे की चिंता करने की उन्हें कोई जरूरत नहीं है, वह अपनी खुद की फिक्र करें, वसुंधरा राजे हमेशा पार्टी के साथ हैं. इसलिए उन्हें अपने रूठे हुए लोगों को मनाने की चिंता करनी चाहिए. पूनिया ने सीएम गहलोत पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री अपना अहंकार नहीं रखते तो उनकी पार्टी की हालत ऐसी नहीं होती. राजस्थान में तो कांग्रेस पार्टी टूट गई है, केंद्र में भी पार्टी पूरी तरीके से टूटने वाली है और इसकी जिम्मेदारी प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की होगी.

पढ़ें: CM अशोक गहलोत ने BJP पर लगाए आरोप, कहा- गजेंद्र सिंह शेखावत को देना चाहिए इस्तीफा

दरअसल, विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में कांग्रेस केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत पर आरोप लगा रही है कि वह कांग्रेस के विधायक भंवरलाल शर्मा के साथ मिलकर विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रहे थे. इसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर भी कहा था कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व राजस्थान की चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश कर रहा है. लेकिन इस साजिश में प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को साइड लाइन किया जा रहा है.

Last Updated : Aug 1, 2020, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details