राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कौओं की मौत को BJP ने बताया नए साल नई चुनौती, कहा- राज्य सरकार करे गंभीर प्रयास - जयपुर न्यूज

राजस्थान के कई जिलों में कौऔं की मौत ने सबकी चिंता बढ़ा दी है. इसी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सरकार से गंभीर प्रयासों से निपटने की मांग की है.

Satish Poonia, death of crows in Raja
कौओं की मौत को राजस्थान BJP ने बताया चुनौती

By

Published : Jan 2, 2021, 1:22 PM IST

जयपुर. राजस्थान कोरोना संकट से अभी उभरा भी नहीं है कि प्रदेश में नई मुसीबत ने दस्तक दे दी है. बीते 1 सप्ताह में प्रदेश में कौओं की सिलसिलेवार हो रही मौतों ने एक बार फिर सबकी चिंता बढ़ा दी है. बर्ड फ्लू की आहट को देखते हुए विपक्ष में बैठी बीजेपी ने भी इसे नई साल में नई चुनौती करार दिया. BJP ने इसको लेकर राज्य सरकार से गंभीर प्रयासों के साथ इससे निपटने की मांग की है.

बीजेपी प्रदेश सतीश पूनिया ने सोशल मीडिया के जरिए पिछले 1 सप्ताह से हो रहे कौओं की मौत पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. पूनिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार कौओं की मौत गंभीर विषय है. उन्होंने ट्विटर के जरिए कहा कि नए साल में नई चुनौती, झालावाड़, बारां, जोधपुर और नागौर में कौऔं सहित कुछ अन्य पक्षियों में 'बर्ड फ्लू' के संक्रमण के संकेत मिले हैं. यह पक्षियों से स्तनधारियों को भी प्रभावित कर सकती हैं. ऐसे में राज्य सरकार की ओर से गंभीर प्रयासों की जरूरत है.

यह भी पढ़ें.बूटा सिंहः 'गाय-बछड़ा' की जगह कांग्रेस को 'हाथ का पंजा' सिंबल देने वाला सितारा अस्त

राजस्थान में करीब आधा दर्जन जिलों में पिछले 7 दिन से सिलसिलेवार कौओं की मौत हो रही है. 7 दिन में 295 में कौओं की मौत ने बर्ड फ्लू संक्रमण के संकेत दिए हैं. इस संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में बर्ड फ्लू अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा वन्यजीव विभाग से लेकर टाइगर रिजर्व एरिया में एवीएन बर्ड फ्लू के संक्रमण की रोकथाम के संबंध में एडवाइजरी भी जारी की है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी चौबे और ओम माथुर का जन्म दिन आज

राज्यसभा सांसद वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर का जन्मदिन शनिवार को जन्मदिन है. इस मौके पर माथुर को प्रदेश और राष्ट्र के नेताओं ने जन्मदिन की बधाई दी है. इसी कड़ी में प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर माथुर को बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details