जयपुर. राजस्थान कोरोना संकट से अभी उभरा भी नहीं है कि प्रदेश में नई मुसीबत ने दस्तक दे दी है. बीते 1 सप्ताह में प्रदेश में कौओं की सिलसिलेवार हो रही मौतों ने एक बार फिर सबकी चिंता बढ़ा दी है. बर्ड फ्लू की आहट को देखते हुए विपक्ष में बैठी बीजेपी ने भी इसे नई साल में नई चुनौती करार दिया. BJP ने इसको लेकर राज्य सरकार से गंभीर प्रयासों के साथ इससे निपटने की मांग की है.
बीजेपी प्रदेश सतीश पूनिया ने सोशल मीडिया के जरिए पिछले 1 सप्ताह से हो रहे कौओं की मौत पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. पूनिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार कौओं की मौत गंभीर विषय है. उन्होंने ट्विटर के जरिए कहा कि नए साल में नई चुनौती, झालावाड़, बारां, जोधपुर और नागौर में कौऔं सहित कुछ अन्य पक्षियों में 'बर्ड फ्लू' के संक्रमण के संकेत मिले हैं. यह पक्षियों से स्तनधारियों को भी प्रभावित कर सकती हैं. ऐसे में राज्य सरकार की ओर से गंभीर प्रयासों की जरूरत है.
यह भी पढ़ें.बूटा सिंहः 'गाय-बछड़ा' की जगह कांग्रेस को 'हाथ का पंजा' सिंबल देने वाला सितारा अस्त