जयपुर. राजस्थान भाजपा ने एक बार फिर प्रदेश की गहलोत सरकार से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई पर प्रतिबंध (satish poonia demand cm gehlot to ban pfi) लगाने की मांग की है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखें.
रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की ओर से दिए गए एक बयान में कहा कि एक समय देश और प्रदेश में सिमी अराजकता का ऐसा कारक बन गई थी कि उसपर प्रतिबंध लगाना पड़ गया था. उन्होंने कहा पिछले दिनों एक के बाद एक ऐसी घटनाएं हुईं की आज हम यह सोचने पर विवश हो गए हैं कि ये किसी एक व्यक्ति की अकेली की साजिश नहीं हो सकती है. इसके पीछे पूरी टीम है. पूनिया ने कहा कि अब यह खुलासा हो गया है कि उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड हो या अमरावती की घटना हो इसमें टेरर फंडिंग पीएफआई के जरिए हो रही है.