जयपुर. राजस्थान में 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख के ऐलान के बाद भाजपा ने भी कमर कस ली है. 3 सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि हम मानसिक रूप से चुनाव के लिए पहले से तैयार थे. हमारी जमीनी तैयारी पूरी थी केवल हम चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रहे थे.
सतीश पूनिया ने किया कांग्रेस पर कटाक्ष उन्होंने कहा कि आज तारीख का ऐलान हो गया है तो पार्टी पूरी तरीके से तैयार है और मुझे भरोसा है कि जिस तरीके से सरकार के खिलाफ एक जन आक्रोश है वो कांग्रेस पार्टी की हार का कारण बनेगा और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के परिश्रम से भाजपा यह तीन सीटें जीतेगी.
पढ़ें-फोन टेपिंग मामला : मुख्यमंत्री का बयान, कहा- मैं रख चुका हूं अपनी बात...बीजेपी का आपसी झगड़ा और वर्चस्व की लड़ाई है
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के भाजपा के आठ अलग-अलग टुकड़ों में बटे होने की बात पर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस अपने डिवीजन का प्रमाण दे चुकी है क्योंकि जिस कुर्सी पर गोविंद डोटासरा बैठे हैं वह किसी पीसीसी चीफ को बर्खास्त करने के बाद मिली है, तो मंत्रियों को भी कुर्सी दूसरे मंत्री को बर्खास्त करने के बाद मिली है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी का विग्रह जगजाहिर है और वो हमारे ऊपर केवल चेहरा छिपाने के लिए आरोप लगाते हैं.