राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पलटवार: डोटासरा के बयान पर बोले पूनिया- भगवान भरोसे चल रही है गहलोत सरकार - गहलोत सरकार

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि गहलोत सरकार भगवान भरोसे चल रही है. उन्होंने आगे कहा कि ये सरकार चल कैसे रही है ये शोध का विषय है. सरकार की टांग और पूंछ कुछ भी दिखाई नहीं दे रही है. इसका चलना किसी ताज्जुब से कम नहीं है.

satish poonia,  satish poonia news
सतीश पूनिया का कांग्रेस पर हमला

By

Published : Feb 2, 2021, 7:22 PM IST

जयपुर.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के भाजपा को लेकर दिए गए बयान के बाद सतीश पूनिया ने पलटवार किया है. सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार भगवान भरोसे चल रही है. पूनिया ने गहलोत सरकार को लेकर कहा कि गहलोत सरकार चल कैसे रही है ये शोध का विषय है. सरकार की टांग और पूंछ कुछ भी दिखाई नहीं दे रही है. सरकार का चलना किसी ताज्जुब से कम नहीं है.

सतीश पूनिया का कांग्रेस पर हमला

पढ़ें:जोधपुर संभाग की अनुसूचित जनजाति समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए मारवाड़ क्षेत्रीय जनजाति विकास बोर्ड का गठन

गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकारों को गिराने की कोशिश नाकाम होने के बाद भाजपा के नेताओं में बेचैनी है. भाजपा में मुख्यमंत्री के दावेदारों की होड़ लगी है लेकिन मुंगेरीलाल की तरह केवल नेता हसीन सपने ही देखते हैं.

इसी बयान पर पूनिया ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को रोजाना अपनी सरकार गिरती हुई दिख रही है, यही कारण है कि इस प्रकार के बयान पीसीसी चीफ दे रहे हैं. राज्य में सरकार को भूकंप के झटकों के साथ ही गिरने का बार-बार एहसास होता है लेकिन कम से कम कांग्रेस के नेता सरकार गिरने और गिराने की रट छोड़कर प्रदेश की जनता और उनसे जुड़े विकास कार्यों पर ध्यान दें तो अच्छा होगा.

नकल के लिए भी अक्ल चाहिए

कांग्रेस द्वारा सभी संभागों और जिला मुख्यालय पर पार्टी के कार्यालय बनाने के मामले में सतीश पूनिया ने कहा कि नकल में भी अकल चाहिए. कांग्रेस के नेताओं ने अब तक अपना घर भरने का ही काम किया है, अब उन्हें पार्टी के कार्यालय बनाने की याद आ रही है. लेकिन भाजपा ने अपनी विचारधारा और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और परिश्रम के आधार पर पार्टी को प्रथम रखा और जिला मुख्यालय पर कार्यालय बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details