जयपुर. कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश में सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से भाजपा पर लगाए आरोपों पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने पलटवार किया है.
पूनिया ने ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री से पूछा है कि आप इतने आशंकित क्यों हैं? भाजपा आपको क्यों अस्थिर करेगी? झगड़ा तो आपके घर कांग्रेस में है. उन्होंने कहा, आपको आज लोकतंत्र की याद आ रही है, आपातकाल और अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग किसने किया ये आपको नहीं पता क्या. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आप बीजेपी पर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगा रहे हैं, जो पूरी तरह निराधार है.