राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूनिया का पलटवार, कहा- प्रदेश सरकार की नाकामी छुपाने के लिए गहलोत लगाते हैं आरोप

करौली के सपोटरा में पुजारी की जलाकर की गई हत्या के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने तीखा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कानून-व्यवस्था सहित हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है और अपनी विफलता छुपाने के लिए मुख्यमंत्री इस तरह के आरोप बीजेपी पर लगाते हैं.

पूनिया का बयान  पूनिया ने गहलोत पर की टिप्पणी  गहलोत सरकार  सपोटरा मामला  jaipur news  rajasthan news  Gehlot Government  Poonia commented on Gehlot  Poonia statement
सतीश पूनिया ने गहलोत पर की टिप्पणी

By

Published : Oct 12, 2020, 8:14 PM IST

जयपुर.करौली जिले के सपोटरा में हुए पुजारी हत्याकांड मामले में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत पर तीखा वार किया है. पूनिया ने जयपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जब बीजेपी देश की बात करती है तो गहलोत को उसमें भी सांप्रदायिकता नजर आती है. सब जानते हैं किस देश में पक्षपात जातिवाद की बातें किसने की है.

सतीश पूनिया ने गहलोत पर की टिप्पणी

पूनिया के अनुसार सपोटरा में किसी संप्रदाय और जाति का झगड़ा बिल्कुल नहीं था, बल्कि पूरा गांव ही चाहता था कि पुजारी परिवार के साथ न्याय हो. इसीलिए उन्होंने जमीन मंदिर को दी थी, लेकिन प्रदेश सरकार अपनी नाकामी को ढकने के लिए अब इस प्रकार के बयान जारी कर रही है. पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री बतौर गृहमंत्री भी है और उन्हें अपराध को रोकने के बजाय इस तरह के बयान देना शोभा नहीं देता.

यह भी पढ़ें:पुजारी हत्याकांड: मृतक के घर राहत का मरहम लेकर पहुंचे सरकार के नुमाइंदे...

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बयान जारी कर कहा था कि सपोटरा में दो परिवारों के बीच के विवाद को बीजेपी ने जातीय विद्वेष का रूप दे दिया. इससे राजस्थान की छवि अनावश्यक रूप से धूमिल हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details