राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जहरीली शराब से मौत के मामले पर पूनिया का कटाक्ष, 'सरकार ने पिछली घटनाओं से सबक नहीं लिया' - Case of death due to poisonous alcohol

भरतपुर में रूपवास क्षेत्र के चक सामरी गांव में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या सात हो गई है. गुरुवार सुबह जयपुर ले जाते समय एक और बीमार की मौत हो गई. इसको लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर जुबानी प्रहार किया है.

Statement of satish poonia, भरतपुर में जहरीली शराब पीने से मौत, जहरीली शराब से मौत का मामला, जयपुर की लेटेस्ट न्यूज, सतीश पूनिया का बयान, Jaipur latest news, Case of death due to poisonous alcohol, Death by drinking poisonous liquor in Bharatpur
जहरीली शराब से मौत के मामले पर पूनिया का कटाक्ष

By

Published : Jan 14, 2021, 1:57 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 10:52 PM IST

जयपुर.भरतपुर के रूपवास क्षेत्र में स्थित चक सामरी गांव में जहरीली शराब पीने से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मामले ने अब सियासी तूल पकड़ लिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस मामले में प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला किया है.

जहरीली शराब से मौत के मामले पर पूनिया का कटाक्ष

पूनिया ने कहा कि गहलोत सरकार ने पिछली घटनाओं से सबक नहीं लिया, जिसके चलते एक बार फिर इस प्रकार की घटना सामने आई है. उन्होंने कहा कि अब इस बारे में सरकार की ओर से बयान जारी करने की बजाय, ठोस कार्य योजना बनाकर इस प्रकार की घटनाओं को अंकुश लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें:भरतपुर में जहरीली शराब का कहर, अब तक 7 की मौत

डॉक्टर सतीश पूनिया के अनुसार पूर्व में भी राजस्थान में शराब निकालने की कई घटनाएं सामने आईं. इस पर बयानबाजी और चर्चाएं होती ही रहती हैं. लेकिन प्रदेश सरकार के पास अवसर था कि पिछली घटनाओं से सबक लेते हुए ऐसा इंतजाम करे की भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों. लेकिन भरतपुर के रूपवास में जो घटना हुई हैं. वह इस बात को दर्शाता है कि सरकार ने पिछली घटनाओं से कोई भी सबक नहीं लिया.

Last Updated : Jan 14, 2021, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details