जयपुर.भरतपुर के रूपवास क्षेत्र में स्थित चक सामरी गांव में जहरीली शराब पीने से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मामले ने अब सियासी तूल पकड़ लिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस मामले में प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला किया है.
पूनिया ने कहा कि गहलोत सरकार ने पिछली घटनाओं से सबक नहीं लिया, जिसके चलते एक बार फिर इस प्रकार की घटना सामने आई है. उन्होंने कहा कि अब इस बारे में सरकार की ओर से बयान जारी करने की बजाय, ठोस कार्य योजना बनाकर इस प्रकार की घटनाओं को अंकुश लगाना चाहिए.