जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (Staish Poonia) का कहना है कि मिशन 2023 (Mission 2023) में पार्टी अपनी खूबियों व संगठन की ताकत के आधार पर सत्ता में आएगी. पूनिया ने ये दावा भाजपा देहात जिला उत्तर व दक्षिण की चिंतन बैठक (contemplation meeting)किया.
गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा इकाई नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश के सभी 44 संगठनात्मक जिलों में चिंतन बैठकों के आयोजन के संगठनात्मक कार्यक्रम चल रहे हैं. पूनिया ने मंगलवार को भाजपा देहात जिला उत्तर व देहात जिला दक्षिण की चिंतन बैठकों को चौमूं और बाड़ा पदमपुरा में सम्बोधित किया.
भाजपा देहात जिला उत्तर व दक्षिण की चिंतन बैठक में पूनिया ने संगठन की कार्यपद्धति, अभेद्य मजबूती एवं आगामी कार्ययोजना सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत संवाद किया. पूनिया के साथ आज चिंतन बैठकों के विभिन्न सत्रों में प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, सांसद जसकौर मीणा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र, विधायक वासुदेव देवनानी, विधायक रामलाल शर्मा, पूर्व विधायक फूलचंद भिण्डा इत्यादि प्रमुख नेताओं ने भी सम्बोधित किया. चिंतन बैठक में विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक व जनहित के मुद्दों पर चर्चा, सशक्त मंडल, सशक्त बूथ, सशक्त शक्ति केन्द्र इत्यादि पर विशेष जोर देते हुए मिशन 2023 में पार्टी अपनी खूबियों व संगठन की ताकत के आधार पर सत्ता में आयेगी, इस पर विस्तार से चर्चा की गई.