जयपुर. 20 जिलों की 90 नगर निकाय का चुनाव परिणाम रविवार को आएगा. बीजेपी को उम्मीद है कि सरकार के दो साल में जो खामियां रही है, इससे कांग्रेस को मतदाता का समर्थन नहीं मिलेगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने निकाय चुनाव का परिणाम बीजेपी के पक्ष में आने का दावा किया है.
पूनिया ने कहा कि आमतौर पर ये धारणा होती है कि स्थानीय निकाय के चुनाव, पंचायतीराज के चुनाव या उपचुनाव इसमें सरकार को लाभ होता है. उन्होंने कहा कि इस बार पंचायतीराज चुनाव के नतीजे देखें तो इतनी बड़ी संख्या में मतदाताओं ने भाजपा को आशीर्वाद दिया और विपक्ष में रहते हुए भाजपा को शानदार बढ़त मिली.
पढ़ें-अजमेर कांग्रेस में गुटबाजी, पार्षद प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी से भाटी, रलावता गुट के प्रत्याशियों ने बनाई दूरी
सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार का नाकाम होना ये एक संकेत जरूर देता है कि ग्रामीण जनता महंगी बिजली, भ्रष्टाचार, सम्पूर्ण किसान कर्जामाफी, लंबित भर्तियां, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता इत्यादि वादाखिलाफी से प्रदेश की जनता में गहलोत सरकार के खिलाफ आक्रोश है.
पूनिया ने कहा कि आगामी उपचुनावों में भी ये सारे मुद्दे होंगे, जो एक कारक बनेंगे. उन्होंने कहा कि चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा को जनता का समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा को अपने कार्यकर्ताओं के परिश्रम पर पूरा भरोसा है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार के निकाय चुनाव के परिणाम में भी भाजपा को अच्छी-खासी बढ़त मिलेगी.