राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सतीश पूनिया बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

दिवंगत मदन लाल सैनी के निधन के बाद खाली हुई प्रदेश भाजपा की कुर्सी अब सतीश पूनिया संभालेंगे. पार्टी के केंद्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पार्टी अध्यक्ष के निर्देश पर उनका नियुक्ति पत्र जारी किया है.

बीजेपी राजस्थान सतीश पूनिया, Satish Poonia

By

Published : Sep 14, 2019, 4:11 PM IST

जयपुर.आमेर से भाजपा विधायक और प्रदेश भाजपा के मौजूदा प्रवक्ता सतीश पूनिया को राजस्थान भाजपा का नया अध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर उनका नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिया है. सतीश कुमार जाट समाज से आने वाले भाजपा के नेता माने जाते हैं.

प्रदेश भाजपा की कमान सतीश पूनिया के हाथ

पढे़ंःआयोग द्वारा तैयार की जा रही मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन आज से

संगठनात्मक कौशल के धनी हैं सतीश पूनिया-
सतीश पूनिया वर्तमान में जयपुर के आमेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं प्रदेश भाजपा में प्रवक्ता की भूमिका निभा रहे हैं. दिवंगत नेता मदन लाल सैनी के निधन के बाद खाली हुए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर शुरू से ही सतीश पूनिया का नाम चर्चाओं में था.

केंद्रीय महासचिव अरुण सिंह ने जारी किया नियुक्ति पत्र

लेकिन उनके नाम की घोषणा से पहले कुछ और नाम भी आगे किए गए थे. लेकिन आखिरकार पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व में सतीश पूनिया पर विश्वास जताया और उन्हें प्रदेश भाजपा की कमान भी सौंपी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details