जयपुर. भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने मंगलवार को विधिवत रूप से पार्टी प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी संभाल ली. हालांकि इससे पहले पूनिया ने अपनी पत्नी, बेटा और बेटी के साथ धार्मिक अनुष्ठान किया. ये विशेष पूजन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के कमरे में ही किया गया.
धार्मिक अनुष्ठान और कन्या पूजन करने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे पूनिया - सतीश पुनिया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने विधिवत रूप से अपना पदभार संभालने से पहले भाजपा के कार्यालय में धार्मिक अनुष्ठान और कन्या पूजन किया. वहीं इस अनुष्ठान में पूनिया का परिवार भी सम्मिलित हुआ. जिसके बाद पूनिया ने अपनी कुर्सी संभाली.
Satish Poonia assumed as state president, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया
करीब आधे घंटे तक हुए इस पूजन कार्यक्रम के बाद पूनिया ने पार्टी कार्यालय में ही 11 कन्याओं का सपरिवार पूजन किया. पूनिया ने बाकायदा इन नन्हीं कन्याओं के चरण अपने हाथों से धोएं और कन्याओं से आशीर्वाद लिया. इसके बाद ही पूनिया ने विधिवत रूप से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी संभाली.