जयपुर.संघ के अनुषांगिक संगठन स्वदेशी जागरण मंच की ओर से शुरू किए गए स्वदेशी स्वावलंबन अभियान से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया भी जुड़े हैं. उन्होंने अपने निवास पर डिजिटल सिग्नेचर कर अभियान से खुद को जोड़ा. इस दौरान उन्होंने मौजूदा हालातों में स्वदेशी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की अपील भी की, जिससे आत्मनिर्भर अभियान को न केवल गति मिले, बल्कि देश को मजबूती भी मिले.
Digital Signature कर लोगों से की ये अपील इस मौके पर पूनिया ने कहा कि बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत को उन्नत करना हो, आत्मनिर्भर बनाना हो और ग्राम स्वराज की कल्पना को साकार करना हो. इसके लिए स्वदेशी के आत्मसात बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि भारत की अपनी परंपरा रही है कि संकट के समय देश न केवल एकजुट रहता है, बल्कि बड़ी से बड़ी समस्याओं से लड़कर विजय भी हासिल करता है.
यह भी पढ़ेंःभीलवाड़ा में 3 महीने की बच्ची ने जीता कोरोना से जंग
पूनिया ने कहा कि एमएसएमई और ग्रामीण क्षेत्रों के लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत है और विदेशी उत्पादों के बहिष्कार करने का अब समय है. उन्होंने कहा जब तक अति आवश्यक न हो, विदेशी सामान न खरीदें. बल्कि देश में बने उत्पाद ही ले, ताकि तमाम उन लोगों को काम मिले जो गांव में बेरोजगार हैं.
पूनिया के अनुसार इस अभियान के जरिए भारत के गांव आत्मनिर्भर होंगे साथ ही भारत को शक्ति भी मिलेगी. उन्होंने कहा भारत के लिए यह आपदा अवसर बन कर आई है और हमें एकजुट होकर इस आपदा को अवसर में बदलना है और भारत को आत्मनिर्भर बनाना है. यहां आपको बता दे कि अभियान की शुरूआत राजस्थान में राज्यपाल कलराज मिश्र ने डिजिटल सिग्नेचर कर की थी.