जयपुर. आत्मनिर्भर भारत का संकल्प 'वॉकल फॉर लोकल' के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राजधानी जयपुर के मानसरोवर में 'मुड्डा कुर्सी' खरीदी. पूनिया ने प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं और राजस्थान भाजपा परिवार के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि आप इस मुहिम में सम्मिलित होकर आसपास के स्वदेशी वस्तु खरीद कर 'वॉकल फॉर लोकल' के साथ सोशल मीडिया पर साझा करें.
पढ़ें- जोधपुर के बाप में दुर्घटना में घायलों का इलाज जारी, कलेक्टर पहुंचे अस्पताल
पूनिया ने कहा कि आपका यह प्रयास सभी को प्रेरित करेगा और स्वदेशी वस्तु निर्माण करने वालों को प्रोत्साहन देगा. स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग का संकल्प ही सशक्त भारत निर्माण और आत्मनिर्भर भारत अभियान में श्रेष्ठ कदम सिद्ध होगा. उन्होंने कहा कि आओ हम सब मिलकर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के शुभारंभ पर यह प्रण लें.