जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और आमेर से विधायक डॉ. सतीश पूनिया के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की मौजूदा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी प्रदेशवासियों को नव वर्ष 2020 की शुभकामनाएं दीं हैं.
पूनिया और वसुंधरा राजे ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं दोनों ही राजनेताओं ने ट्विटर के जरिए देश और प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं. सतीश पूनिया ने अपने ट्वीट में प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, कि 'मेरी कामना है, कि साल 2020 आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और अपार खुशियां लाए'.
पढ़ेंःजयपुरवासियों ने नए साल का दिल खोलकर किया WELCOME, मनाया जश्न
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट में सभी देशवासियों को नववर्ष 2020 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं. उन्होंने ईश्वर से सभी को सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना भी की है. राजे ने अपने ट्वीट में लिखा है, कि वे आशा करती हैं, कि सभी 130 करोड़ भारतवासी आपसी सद्भाव और शांति की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नव भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे.