जयपुर. राज्य में भाजपा लगातार कांग्रेस पर हिंदू विरोधी होने का आरोप (Poonia on dotasra hindu and hindutva virodhi statement ) लगा रही है. चाहे मामला डोटासरा की जुबान फिसलने का हो या फिर जिलों में धारा 144 लगाने का. गोविंद सिंह डोटासरा की जुबान फिसलने को लेकर भी बवाल मचा हुआ है. इस मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि वैसे तो देश का हर हिंदू जानता है कि कांग्रेस हिंदू और हिंदुत्व की विरोधी है, फिर भी कन्फर्मेशन के लिए धन्यवाद. साथ ही पूनिया ने करौली में भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को गिरफ्तार करने के मामले में सरकार पर निशाना साधा है.
उन्होंने ट्वीट किया कि करौली में बहुसंख्यक पर हुई हिंसा के खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को गिरफ्तार कर कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोटा है. दोषियों को पकड़ने की बजाए दूसरों को प्रताड़ित करना तानाशाही है. वहीं भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि कभी-कभी व्यक्ति के मन में जो बात होती है वह जुबां पर आ ही जाती है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ भी यही हुआ. जो कांग्रेसियों के मन में है वो जुबान पर आया कि हम हिंदू और हिंदुत्व विरोधी भी हैं.