राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरकार पर ट्वीट वारः पूनिया बोले- किरोड़ी लाल को गिरफ्तार कर लोकतंत्र का गला घोटा...रामलाल ने धार्मिक कार्यक्रम को लेकर कही ये बात - Rajasthan news

करौली हिंसा के बाद भाजपा लगातार कांग्रेस को घेरने में जुटी है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की जुबान फिसलने और किरोड़ी लाल मीणा को गिरफ्तार करने के मामले में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना (Bjp leader targeting congress) साधा है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और रामलाल शर्मा ने ट्वीट के जरिए सरकार पर हमला बोला है.

satish poonia on kirorilal meena arrest matter
पूनिया ने साधा कांग्रेस पर निशाना

By

Published : Apr 9, 2022, 6:16 PM IST

जयपुर. राज्य में भाजपा लगातार कांग्रेस पर हिंदू विरोधी होने का आरोप (Poonia on dotasra hindu and hindutva virodhi statement ) लगा रही है. चाहे मामला डोटासरा की जुबान फिसलने का हो या फिर जिलों में धारा 144 लगाने का. गोविंद सिंह डोटासरा की जुबान फिसलने को लेकर भी बवाल मचा हुआ है. इस मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि वैसे तो देश का हर हिंदू जानता है कि कांग्रेस हिंदू और हिंदुत्व की विरोधी है, फिर भी कन्फर्मेशन के लिए धन्यवाद. साथ ही पूनिया ने करौली में भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को गिरफ्तार करने के मामले में सरकार पर निशाना साधा है.

उन्होंने ट्वीट किया कि करौली में बहुसंख्यक पर हुई हिंसा के खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को गिरफ्तार कर कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोटा है. दोषियों को पकड़ने की बजाए दूसरों को प्रताड़ित करना तानाशाही है. वहीं भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि कभी-कभी व्यक्ति के मन में जो बात होती है वह जुबां पर आ ही जाती है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ भी यही हुआ. जो कांग्रेसियों के मन में है वो जुबान पर आया कि हम हिंदू और हिंदुत्व विरोधी भी हैं.

रामलाल का बयान

पढ़ें.Karauli violence case: 8वें दिन भी शहर में जारी रहा कर्फ्यू, धरने पर बैठे सांसद किरोड़ीलाल मीणा

उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए प्रत्येक जिले के अंदर धारा 144 लागू करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा मांग करती है कि राजस्थान में कानून का राज स्थापित हो और लोकतांत्रिक मूल्यों की कदर हो. जो गुनहगार हैं वह जेल की सलाखों के पीछे जाएं और बहुसंख्यक समाज का मान सम्मान रखने के लिए उनके धार्मिक उत्सव मनाने की भी पूरी आजादी हो. इस तरीके से राजस्थान के अंदर धार्मिक उत्सव मनाने पर जो प्रतिबंध राजस्थान सरकार की ओर से लगाए जा रहे हैं, वह अनुचित है. उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्रीजी' को समीक्षा करके इस तरीके के प्रतिबंधों से तत्काल राहत प्रदान करनी चाहिए.

पूनिया का ट्वीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details