जयपुर. प्रदेश में रीट परीक्षा 2021 तो हो गई लेकिन इस पर सियासत जारी है. खास तौर पर गंगापुर सिटी में कांस्टेबल के मोबाइल पर परीक्षा शुरू होने से पहले ही उसका पेपर लीक होने की घटना को लेकर भाजपा ने गहलोत सरकार पर तंज कसा है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि सब इंस्पेक्टर परीक्षा के बाद अब वापस रीट का पेपर आउट हुआ है और यह युवाओं के साथ बहुत बड़ा छल है. पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यह भी कहा प्रदेश कि सरकार इन युवा और बेरोजगारों को ईमानदारी से रोजगार कैसे देगी जब प्रदेश सरकार का तंत्र ही अंदर से कमजोर है?.
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में पेपर लीक करने वाले गिरोह सक्रिय हैं. वे राज्य सरकार के कमजोर सिस्टम का फायदा उठाकर मेहनतकश अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. राठौड ने राज्य सरकार से पेपर लीक स्कैम की उच्च स्तरीय जांच करवा कर आंदोलनरत अभ्यर्थियों के साथ न्याय करने की मांग की है. इस मामले में राठौड़ से बड़ी संख्या में कनिष्ठ अभियंता सीधी भर्ती 2020 पेपर लीक प्रकरण के पीड़ित अभ्यर्थियों ने मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें.सौर ऊर्जा में राजस्थान सिरमौर लेकिन निवेशकों को सुविधा देने पर ही सरकार का ध्यान सस्ती बिजली देने पर नहीं : कटारिया
गौरतलब है कि रविवार को हुई राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान गंगापुर सिटी में बड़ी गड़बड़ी सामने आई थी. जिसमें लेवल 2 की परीक्षा सुबह 10 बजे से थी लेकिन इससे करीब डेढ़ घंटे पहले ही इसका पेपर एक कॉन्स्टेबल के मोबाइल पर आ गया. गौर करने वाली बात यह थी कि इस कांस्टेबल की पत्नी भी रीट एग्जाम में बैठी थी. हालांकि इस मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की लेकिन भाजपा ने इसे राजनीतिक मुद्दा बनाते हुए प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है.
लक्ष्य लेकर काम करने से ही सफलता प्राप्त होती हैः राज्यवर्धन राठौड़
जयपुर के ग्राम पंचायत मंढा भोपावास में आयोजित नवनिर्वाचित जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के सम्मान समारोह में सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शिरकत की. इस दौरान राठौड़ ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि रोजगार के नाम पर सरकार युवाओं से खिलवाड़ कर रही है और बार-बार पेपर आउट होना सरकार की विफलता दर्शाती है.
राज्यवर्धन राठौड़ ने रीट परीक्षा को लेकर गहलोत सरकार को घेरा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सोमवार को झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पौधारोपण किया और गौशाला पहुंचकर गौ सेवा की. इसके बाद राठौड़ ने जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री भी बांटी. राठौड़ ने ग्राम पंचायत मंढा भोपावास में नवनिर्वाचित जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के सम्मान समारोह में लोगों को संबोधित किया. कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि लक्ष्य लेकर काम करने से ही सफलता प्राप्त होती है. प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प लेकर देश में शौचालय खोलने, गरीबों के बैंक खाते खोलने और स्वच्छ भारत अभियान जैसे अनेक कार्य किए और अब 2024 तक हर घर में नल से पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य लिया है.
पढ़ें- राजस्थान प्री-डीएलएड का परिणाम जारी, परीक्षा में करीब 4 लाख 33 हजार परीक्षार्थी हुए थे शामिल
प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के परिणामस्वरूप आज केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नीचे तक पहुंच रहा है. इसके अलावा मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है. कर्नल राज्यवर्धन ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानो का कभी भला नहीं किया, किसानों के नाम पर सिर्फ अपनी जेबें ही भरी है. जबकि जब से मोदी सरकार केन्द्र में आई है किसानों की आय दुगनी करने एवं उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई है. तीन कृषि बिल पारित किए हैं जिस पर कांग्रेस किसानों को भ्रमित कर बरगलाने का काम कर रही है.
राज्यवर्धन ने कहा कांग्रेस युवाओं के साथ बड़ा धोखा कर रही है. सरकार युवाओं को नौकरी देने में पूरी तरह से विफल रही है. पैसा लेकर नकल करवाने और पास करवाने वाले गिरोह पर नकेल डालने में सरकार नाकाम साबित हुई. हाल ही में एसआई का पेपर आउट हुआ और अब रीट का पेपर भी अनेक स्थानों पर आउट हुआ है. ऐसी सरकार को लेकर युवाओं में काफी रोष है. उन्होनें कहा कि प्रदेश में कांग्रेस किश्तों में चुनाव करवाकर सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने की राजनीति कर रही है जिससे प्रदेश में विकास कार्य ठप हो गए है.